सिमडेगा: सदर थाना क्षेत्र के खैरनटोली में एक बस ने एक वृद्ध को कुचल डाला. इस घटना में मौके पर ही वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक का नाम नसरुद्दीन मियां था. वो टुकुपानी पेट्रोल पंप के समीप तेल भरवाने जा रहा था. इस दौरान बस ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया.
ये भी पढ़ें-2043 दारोगा के थानेदार बनने का रास्ता साफ, आईजी प्रशिक्षण ने जारी किया आदेश
घटना के बाद चालक बस लेकर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही सदर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया है और पुलिस बस की तलाश में जुट गयी है.