सिमडेगा: जिले में जलडेगा थाना क्षेत्र के ऐडेगा पुल पर एक ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल हो गए. जानकारी के अनुसार जलडेगा- लचरागढ़ रोड पर जलडेगा टंगिया से बानो बांकी जाने के क्रम में दूसरे ऑटो को साइड देने के दौरान एक ऑटो चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस घटना में मौके पर ही बांकी निवासी जेम्स डांग(60 वर्ष) की मौत हो गई. वहीं आठ व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए.
इसे भी पढे़ं: कोयल नदी के किनारे बालू में दबा मिला युवक का शव, इलाके में हड़कंप
मामले की जानकारी मिलते ही जलडेगा थाना प्रभारी ने 108 एंबुलेंस को मौके पर बुलाया और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.