सिमडेगा: जिले में एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दी है. शहर के पाकरटांड प्रखंड के सिकरियाटांड पंचायत में एक कोरोना पॉजिटिव केस पाया गया है. मिली जानकारी के अनुसार यह प्रवासी मजदूर कुछ दिन पूर्व ही मुंबई से लौटा था. जिसे प्रशासन क्वॉरेंटाइन किया था.
ये भी पढ़ें- मंगलवार को राज्य में पाए गए 17 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 248
पॉजिटिव मरीज की सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग रेस हो गया है. पाकरटांड थाना प्रभारी और बीडीओ कीकू महतो स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मरीज को लेने पहुंचे. जिसके बाद मरीज को बीरू शांति भवन हॉस्पिटल में ले जाया जाएगा. जहां के आइसोलेशन वार्ड में उसे रखा जाएगा. बता दें कि सिमडेगा में पहले भी दो कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. पहला मामला 14 अप्रैल और दूसरा मामला 19 अप्रैल को सामने आया था. हालांकि दोनों मरीज ठीक हो चुके हैं.