सिमडेगा: जिले के केरसई थाना क्षेत्र के गुझरिया निवासी अरविंद सोरेन की मौत मोटर साइकिल दुर्घटना में हो गयी. अरविंद सोरेंग अपने दो मित्र रोहित टेटे और अलफोंस तिर्की के साथ मोटरसाइकिल से गुझरिया जा रहे थे.
यह भी पढ़ें- नक्सल प्रभावित इलाके में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ मतदान, मतदाताओं में दिखा खासा उत्साह
मोटरसाइकिल बिजली पोल में टकराई
जानकारी के अनुसार तीनों व्यक्ति के मोटरसाइकिल से गुझरिया जाने के क्रम में धर्मदास मिंज के घर के समीप मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर बिजली पोल में टकरा गई, जिससे तीनों घायल हो गए. ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस बुलाकर घायलों को तत्काल कुरडेग स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया. स्वास्थ्य केंद्र जाने के दौरान रास्ते में ही अरविंद सोरेंग ने दम तोड़ दिया. जिसके बाद मृत व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिमडेगा भेज दिया गया. वहीं अन्य दोनों लोगों का इलाज स्वास्थय केंद्र में चल रहा है.