सिमडेगा: जलडेगा के परबा में बीती रात जंगली हाथियों के हमले से पोमिया टोला निवासी 58 वर्षीय महिला सुसारी मुंडा की मृत्यु हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और वनक्षेत्र पदाधिकारी विनोद कुमार घटनास्थल पर पहुंचे.
वृद्ध महिला की मौत
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के वक्त वृद्ध महिला अपने नित्य कार्यों के लिए रात में घर के बाहर गई हुई थी. इसी दौरान गांव के करीब पहुंचे करीब 25 हाथियों के झुंड ने उसे देखते ही हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही महिला की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें-साइबर क्राइमः अपराधियों ने एसएसपी का बनाया फेसबुक फेक आइडी
चार लाख मुआवजा देने की बात
वहीं, वन क्षेत्र पदाधिकारी विनोद कुमार ने मृतिका के परिजनों को तत्काल सहायता के रुप में 10 हजार रुपये दिए. उन्होंने कहा कि प्रावधान के अनुसार मृतिका के परिजनों को चार लाख रुपये का मुवावजा दिया जाएगा.