सिमडेगा: कोलेबिरा थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक विक्षिप्त वृद्ध की मौत हो गई. थाना प्रभारी रामेश्वर भगत ने बताया कि दुर्घटना के बाद चालक वाहन लेकर भाग निकला. दुर्घटना शनिवार अहले सुबह की है. जब विक्षिप्त कोलेबिरा की सड़कों पर घूम रहा था. इसी दौरान एक वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया.
ये भी पढ़े- रघुवर सरकार की नियोजन नीति को बचाने पर क्यों मजबूर है हेमंत सरकार? जानें पूरा मामला
मृतक की पहचान अंंधेरियस कुल्लू के रूप में की गई है. उसकी उम्र 70 साल है. वह शाहपुर चयाटोली का रहने वाला है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए सिमडेगा भेज दिया है.