सिमडेगा: उपायुक्त सुशांत गौरव ने शुक्रवार को कोरोना काल के दरम्यान जिला प्रशासन के पदाधिकारी और कर्मियों की ओर से किये गये उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया है.
ये भी पढ़ें-झारखंड हाईकोर्ट में 4 जनवरी से होगी फिजिकल कोर्ट शुरू, अधिवक्ता लगातार कर रहे थे मांग
कोरोना काल के दौरान बेहतर काम करने वाले सिमडेगा के पदाधिकारी और कर्मियों को उपायुक्त ने प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया है. यह प्रशस्ति पत्र आउटस्टेंडिंग वर्क के लिए सिविल सर्जन डॉ पीके सिन्हा को दिया गया. वहीं, उत्कृष्ट समन्वय के लिए कार्यपालक दंडाधिकारी शहजाद परवेज, लैब टेक्नीशियन अजय कुमार वर्मा, दिनेश कुमार, कंचन कुजूर एसआई अक्षय कुमार, रामदेव रविदास और रामजीत सिंह, कंप्यूटर ऑपरेटर चंद्रिका कुमार सिंह, जिला नियोजन पदाधिकारी आशा लकड़ा और अकील अख्तर को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया.