सिमडेगा: ठेठईटांगर प्रखंड के लट्ठाखम्हन खेल मैदान में 30वीं हॉकी चैंपियनशिप आयोजित की गयी है. चैंपियनशिप में 5 वें दिन पुरुष वर्ग का मैच खेला गया. इस दौरान फरसापानी ने बरबेडा को पेनाल्टी शूटआउट में 9-8 से, सिमडेगा कॉलेज ने लठ्ठाखम्हन A टीम को 5-0 से और गरजा ने कुड़पानी बी टीम को पेनाल्टी शूटआउट में 8-7 से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनाई.
ये भी पढ़ें-PLFI का मुख्य सरगना गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने की रची जा रही थी साजिश
वहीं. सेमीफाइनल में सिमडेगा कॉलेज छात्रवास ने फरसापानी को 4-0 से और गरजा ने आसनबेडा को 2-0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया. इधर महिला वर्ग में रेंगारी ने लठ्ठाखम्हन को 3-0 से पराजित कर पूरे अंक अर्जित किए. वहीं, जामबहार और लठ्ठाखम्हन के बीच मैच ड्रॉ हो गया. जिसके बाद दोनों टीमों को 1-1 अंक दिया गया. लीग मैचों के प्रदर्शन के आधार पर जामबहार की टीम को फाइनल में एंट्री मिली.
इस आयोजन को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष सह हॉकी महासचिव मनोज कोनबेगी, एलशन किड़ो, मुकुट डुंगडुंग, बसंत बा, जोनशन बा, हिराम सोरेंग, असीम डुंगडुंग, पवन किड़ो, होलोन बा शामिल रहे.