ETV Bharat / state

दुर्गा पूजा को लेकर सिमडेगा जिला प्रशासन अलर्ट, डीसी और एसपी ने पंडालों का किया निरीक्षण

सिमडेगा में दुर्गा पूजा को लेकर डीसी और एसपी ने पूजा पंडाल का निरीक्षण किया और अधिकारियों और पूजा कमेटियों को जरूरी निर्देश दिए. इस दौरान अग्निशमन विभाग ने मॉक ड्रिल भी किया. Simdega DC and SP inspected Durga Puja pandals

Simdega DC and SP inspected Durga Puja pandals
Simdega DC and SP inspected Durga Puja pandals
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 18, 2023, 9:29 PM IST

सिमडेगा: दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासन अपनी तैयारियों में लगा हुआ है. इसी कड़ी में उपायुक्त अजय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार ने शहर के विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने दुर्गा पूजा पंडालों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और विधि व्यवस्था की स्थिति सामान्य बनाये रखने को लेकर आवश्यक निर्देश दिये.

यह भी पढ़ें: दुर्गा पंडालों में आग से बचाव के लिए जारी हुआ गाइडलाइन, जानिए अगलगी के दौरान कैसे करें बचाव

उपायुक्त ने विभिन्न मंदिरों में समिति के लोगों से मुलाकात की और दुर्गा पूजा के विभिन्न कार्यक्रमों और कानून व्यवस्था की स्थिति की जानकारी ली. मंदिर परिसर की स्थिति का अवलोकन करते हुए साफ-सफाई की व्यवस्था करने, अग्निशमन उपकरण पंडाल रखने तथा परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने का भी निर्देश दिया गया ताकि हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके. साथ ही पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग निकास द्वार बनाने का भी निर्देश दिया गया.

अग्निशमन विभाग ने किया मॉक ड्रिल: इधर, उपायुक्त के निर्देश के बाद अग्निशमन विभाग ने पूजा पंडाल के पदाधिकारियों के लिए अग्निशमन उपकरणों के उपयोग को लेकर मॉक ड्रिल किया. मौके पर अग्निशमन पदाधिकारी भगवान ओझा ने आग लगने की स्थिति में बरती जाने वाली सावधानियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी. इसके अलावा सुरक्षा के दृष्टिकोण से बिजली वायरिंग, पंडाल निर्माण आदि के संबंध में भी कई जानकारी दी गयी.

ये रहे उपस्थित: मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी सिमडेगा महेंद्र कुमार, नजारत उप समाहर्ता सह समाज कल्याण पदाधिकारी सिमडेगा राजेंद्र प्रसाद सिंह, कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल सिमडेगा विश्वेश्वर मरांडी, अंचल अधिकारी सदर मो. इम्तियाज अहमद, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, सिमडेगा सुमित कुमार महतो, सिटी मैनेजर नगर परिषद, सिमडेगा आकाश डेविड सहित पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.

सिमडेगा: दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासन अपनी तैयारियों में लगा हुआ है. इसी कड़ी में उपायुक्त अजय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार ने शहर के विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने दुर्गा पूजा पंडालों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और विधि व्यवस्था की स्थिति सामान्य बनाये रखने को लेकर आवश्यक निर्देश दिये.

यह भी पढ़ें: दुर्गा पंडालों में आग से बचाव के लिए जारी हुआ गाइडलाइन, जानिए अगलगी के दौरान कैसे करें बचाव

उपायुक्त ने विभिन्न मंदिरों में समिति के लोगों से मुलाकात की और दुर्गा पूजा के विभिन्न कार्यक्रमों और कानून व्यवस्था की स्थिति की जानकारी ली. मंदिर परिसर की स्थिति का अवलोकन करते हुए साफ-सफाई की व्यवस्था करने, अग्निशमन उपकरण पंडाल रखने तथा परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने का भी निर्देश दिया गया ताकि हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके. साथ ही पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग निकास द्वार बनाने का भी निर्देश दिया गया.

अग्निशमन विभाग ने किया मॉक ड्रिल: इधर, उपायुक्त के निर्देश के बाद अग्निशमन विभाग ने पूजा पंडाल के पदाधिकारियों के लिए अग्निशमन उपकरणों के उपयोग को लेकर मॉक ड्रिल किया. मौके पर अग्निशमन पदाधिकारी भगवान ओझा ने आग लगने की स्थिति में बरती जाने वाली सावधानियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी. इसके अलावा सुरक्षा के दृष्टिकोण से बिजली वायरिंग, पंडाल निर्माण आदि के संबंध में भी कई जानकारी दी गयी.

ये रहे उपस्थित: मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी सिमडेगा महेंद्र कुमार, नजारत उप समाहर्ता सह समाज कल्याण पदाधिकारी सिमडेगा राजेंद्र प्रसाद सिंह, कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल सिमडेगा विश्वेश्वर मरांडी, अंचल अधिकारी सदर मो. इम्तियाज अहमद, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, सिमडेगा सुमित कुमार महतो, सिटी मैनेजर नगर परिषद, सिमडेगा आकाश डेविड सहित पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.