ETV Bharat / state

सिमडेगा में 20 अक्टूबर से शुरू हो रहा हाॅकी का महाकुंभ, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे उद्घाटन - नेशनल जूनियर महिला हाॅकी चैंपियनशिप

सिमडेगा में 20 अक्टूबर से नेशनल जूनियर महिला हाॅकी चैंपियनशिप (National Junior Womens Hockey Championship) का आयोजन होने जा रहा है. चैंपियनशिप में कुल 41 मैच खेले जाएंगे. इस प्रतियोगिता के लिए कई राज्यों की टीम सिमडेगा पहुंच गई है. सीएम हेमंत सोरेन चैंपियनशिप का उद्घाटन करेंगे. वहीं कई वीवीआईपी भी इस मौके पर सिमडेगा में मौजूद रहेंगे.

ETV Bharat
नेशनल जूनियर महिला हाॅकी चैंपियनशिप
author img

By

Published : Oct 18, 2021, 10:37 PM IST

Updated : Oct 18, 2021, 10:47 PM IST

सिमडेगा: 20 अक्टूबर से आयोजित होने वाले नेशनल जूनियर महिला हाॅकी चैंपियनशिप (National Junior Womens Hockey Championship) में अपने खेल का जौहर दिखाने देश के विभिन्न राज्यों से टीमों का आगमन शुरू हो गया है. चैंपियनशिप के उद्घाटन से समापन तक सीएम हेमंत सोरेन सहित कई वीवीआईपी मेहमानों का सिमडेगा में होंगे. नेशनल जूनियर हाॅकी महाकुंभ के आगाज के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और हॉकी इंडिया के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र निकोदम मुख्य रूप से उपस्थित होकर खिलाडियों का उत्साह बढ़ाएंगे.

इसे भी पढे़ं: सिमडेगा में राष्ट्रीय जूनियर महिला हॉकी चैम्पियनशिप को लेकर तैयारी तेज, हॉकी झारखंड के अध्यक्ष ने लिया जायजा

चैंपियनशिप के उद्घाटन के मौके पर सीएम हेमंत सोरेन सिमडेगा को कई सौगात भी देगें. टूर्नामेंट का डायरेक्टर सह टेक्निकल डेलीगेट्स मोहम्मद रिजवान खान होंगे और अंपायर मैनेजर मिस्टर विजय किशोर होंगे. इस प्रतियोगिता से जूनियर भारतीय महिला हॉकी टीम का भी चयन होना है. मैच के दौरान हॉकी इंडिया के चयनकर्ता के रूप में भारतीय महिला हॉकी टीम की पूर्व कप्तान असुंता लकड़ा भी मौजूद रहेंगी. इस चैंपियनशिप में हॉकी इंडिया से कुल 21 टेक्निकल की टीम भाग लेगी. जिसमें झारखंड के 5 सदस्य होंगे. इनमें आश्रिता लकडा (सिमडेगा), दशरथ महतो (खूंटी), ललित पन्ना (रांची), नोमीता खलखो और दिव्या डुंगडुंग (सिमडेगा) का नाम शामिल है.

देखें वीडियो

चैंपियनशिप में होगा 41 मुकाबला


नेशनल जूनियर महिला हाॅकी चैंपियनशिप में कुल 41 मैच खेले जाएंगे. पहला मैच 20 अक्टूबर को सुबह 7:00 बजे हॉकी कर्नाटक और बंगाल के बीच होगा. मेजबान झारखंड का मैच 20 अक्टूबर को 3:30 बजे हॉकी यूनिट ऑफ तमिलनाडु और 24 अक्टूबर को सुबह 7:00 बजे हॉकी केरल के साथ होगा. हॉकी असम की टीम रविवार को लेट नाइट सिमडेगा पहुंच चुकी है. वहीं सोमवार को कुल 04 टीम पंहुची है. जिसमें राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ और महाराष्ट्र की टीम शामिल है. 19 अक्टूबर को 16 टीमें और 20, 21अक्टूबर को दो-दो टीमें पहुंचेंगी.

इसे भी पढे़ं: 11वीं NJWH झारखंड के सिमडेगा में 20 अक्टूबर से, 27 राज्यों की टीमें लेंगी हिस्सा

चैंपियनशिप से जुड़े सभी सदस्यों की हो रही कोरोना टेस्ट


दूसरे राज्यों से आने वाली टीमों को रांची और राउरकेला रेलवे स्टेशन से आने के लिए प्रशासन ने सुरक्षित बस के साथ-साथ स्काॅट और मजिस्ट्रेट की व्यवस्था की है. कोविड के मद्देनजर मेहमान टीमों के सभी सदस्यों की कोविड जांच की जा रही है. साथ ही चैंपियनशिप से जुडे खाना बनाने वालों से लेकर सभी लोगों का कोविड टेस्ट की जा रही है.

सिमडेगा: 20 अक्टूबर से आयोजित होने वाले नेशनल जूनियर महिला हाॅकी चैंपियनशिप (National Junior Womens Hockey Championship) में अपने खेल का जौहर दिखाने देश के विभिन्न राज्यों से टीमों का आगमन शुरू हो गया है. चैंपियनशिप के उद्घाटन से समापन तक सीएम हेमंत सोरेन सहित कई वीवीआईपी मेहमानों का सिमडेगा में होंगे. नेशनल जूनियर हाॅकी महाकुंभ के आगाज के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और हॉकी इंडिया के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र निकोदम मुख्य रूप से उपस्थित होकर खिलाडियों का उत्साह बढ़ाएंगे.

इसे भी पढे़ं: सिमडेगा में राष्ट्रीय जूनियर महिला हॉकी चैम्पियनशिप को लेकर तैयारी तेज, हॉकी झारखंड के अध्यक्ष ने लिया जायजा

चैंपियनशिप के उद्घाटन के मौके पर सीएम हेमंत सोरेन सिमडेगा को कई सौगात भी देगें. टूर्नामेंट का डायरेक्टर सह टेक्निकल डेलीगेट्स मोहम्मद रिजवान खान होंगे और अंपायर मैनेजर मिस्टर विजय किशोर होंगे. इस प्रतियोगिता से जूनियर भारतीय महिला हॉकी टीम का भी चयन होना है. मैच के दौरान हॉकी इंडिया के चयनकर्ता के रूप में भारतीय महिला हॉकी टीम की पूर्व कप्तान असुंता लकड़ा भी मौजूद रहेंगी. इस चैंपियनशिप में हॉकी इंडिया से कुल 21 टेक्निकल की टीम भाग लेगी. जिसमें झारखंड के 5 सदस्य होंगे. इनमें आश्रिता लकडा (सिमडेगा), दशरथ महतो (खूंटी), ललित पन्ना (रांची), नोमीता खलखो और दिव्या डुंगडुंग (सिमडेगा) का नाम शामिल है.

देखें वीडियो

चैंपियनशिप में होगा 41 मुकाबला


नेशनल जूनियर महिला हाॅकी चैंपियनशिप में कुल 41 मैच खेले जाएंगे. पहला मैच 20 अक्टूबर को सुबह 7:00 बजे हॉकी कर्नाटक और बंगाल के बीच होगा. मेजबान झारखंड का मैच 20 अक्टूबर को 3:30 बजे हॉकी यूनिट ऑफ तमिलनाडु और 24 अक्टूबर को सुबह 7:00 बजे हॉकी केरल के साथ होगा. हॉकी असम की टीम रविवार को लेट नाइट सिमडेगा पहुंच चुकी है. वहीं सोमवार को कुल 04 टीम पंहुची है. जिसमें राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ और महाराष्ट्र की टीम शामिल है. 19 अक्टूबर को 16 टीमें और 20, 21अक्टूबर को दो-दो टीमें पहुंचेंगी.

इसे भी पढे़ं: 11वीं NJWH झारखंड के सिमडेगा में 20 अक्टूबर से, 27 राज्यों की टीमें लेंगी हिस्सा

चैंपियनशिप से जुड़े सभी सदस्यों की हो रही कोरोना टेस्ट


दूसरे राज्यों से आने वाली टीमों को रांची और राउरकेला रेलवे स्टेशन से आने के लिए प्रशासन ने सुरक्षित बस के साथ-साथ स्काॅट और मजिस्ट्रेट की व्यवस्था की है. कोविड के मद्देनजर मेहमान टीमों के सभी सदस्यों की कोविड जांच की जा रही है. साथ ही चैंपियनशिप से जुडे खाना बनाने वालों से लेकर सभी लोगों का कोविड टेस्ट की जा रही है.

Last Updated : Oct 18, 2021, 10:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.