सिमडेगा: भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा आयोजित माय लाइफ माय योगा वीडियो ब्लॉगिंग प्रतियोगिता में सिमडेगा जिले के प्रतिभागियों ने काफी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. जिला योग समिति सिमडेगा के जिला योग समन्वयक सह प्रशिक्षिका अनुपमा कुजूर ने बताया कि जिले भर से हर उम्र के प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं.
प्रतियोगिता के अंतिम तिथि 15 जून होने के बावजूद सबसे कम उम्र के बच्चों ने भी बड़ी संख्या में हिस्सा लिया. पूरे जिले से इस प्रतियोगिता में ऋत्विक सिंह 4 वर्षीय ने भी हिस्सा लिया. विदित हो कि छठे विश्व योग दिवस की तिथि काफी नजदीक आ चुके है, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इस वर्ष सामूहिक रूप से योगाभ्यास नहीं कर पा रहे हैं. इसे लेकर ऑनलाइन पहल की जा रही है, ताकि लोगों की रूचि तथा निरंतर योगाभ्यास बनी रहे.