सिमडेगाः वो शातिर तो काफी था, चालाकी भी उसने काफी दिखाई लेकिन उसका जुर्म ज्यादा देर तक छुप न सका. आखिरकार जब पुलिस का डंडा चला तो कत्ल का सारा सच सामने आ गया. ये पूरा मामला सिमडेगा जिला का है. जहां शौहर ने पीट पीटकर बीवी का कत्ल कर दिया. हालांकि पुलिस ने हत्यारे पति को गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ें- Giridih Crime News: अकेला दूल्हा दर्जनभर शादी! 12वीं बीवी की ले ली जान, 11 पत्नियों को मारपीट कर घर से निकाला
सिमडेगा में महिला की हत्या को लेकर बताया जा रहा है कि ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के जोराम लेबरे टोली निवासी एक व्यक्ति ने अपनी ही पत्नी को डंडे से पीटकर मार डाला और उसके शव को पास के तालाब में ले जाकर फेंक दिया. मंगलवार सुबह पुलिस को तालाब में शव होने की सूचना मिली, पुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया. तालाब से महिला का शव बरामद होने के बाद ठेठईटांगर में पूरी तरह से सनसनी फैल गई.
काम ना आई शातिर शौहर की चालाकीः सोमवार को जेवियर बा ने अपनी बीवी सनरती समद को पीट पीटकर मार डाला. इसके बाद उसने लाश को ठिकाने लगाने के लिए पास के तालाब में जाकर डाल दिया. इसके बाद वो खुद को बचाने के लिए पत्नी के मायके जाने का प्लान बनाया और अपने ससुराल राजाबासा गांव पहुंच गया. वहां जाकर उसने अपने सास ससुर से ही सवाल करने लगा कि उसकी पत्नी घर से निकल गयी, वो यहां आई है तो उसका पता तो बताइए. धीरे धीरे ये खबर पूरे गांव में फैल गयी कि जेवियर बा की पत्नी घर से गायब हो गयी और उसकी तलाश की जाने लगी.
लेकिन मंगलवार सुबह महिला का शव बरामद होने की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश ने तालाब से शव बरामद किया और मृतका के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. पहले वो इनकार करता रहा लेकिन पुलिस ने जब सख्ती दिखाई तब उसने बीवी के कत्ल की बात स्वीकार कर ली. जेवियर बा ने बताया कि उसने ही अपनी पत्नी सनरती समद को मारा है और शव को तालाब में फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. हत्या को लेकर पति के नशे में होने की बात सामने आ रही है.