सिमडेगा: झारखंड में पंचायती राज के वर्तमान कार्यकाल समाप्त हो गए हैं. कार्यकाल समाप्त होते ही सरकार ने विकास कार्यों के लिए समिति बना कर काम चलाने की बात कही है. लेकिन अभी तक समिति गठन की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है. ऐसे में सभी मुखिया परेशान हो गए हैं. पंचायत चुनाव की भी अभी सुगबुगाहट नहीं हुई है. ऐसे में मुखिया और अन्य जनप्रतिनिधि समय व्यतीत करने के लिए खेतीबाड़ी में जुट गए हैं.
ये भी पढ़ें- आधी रात घर में लगी आग, कार, बाइक सहित कीमती सामान जलकर राख, फोन करने के बावजूद नहीं पहुंची दमकल की गाड़ी
कार्यकाल समाप्ति और चुनाव के आसार कोसों दूर देखते हुए तामडा पंचायत के निवर्तमान मुखिया हीरा राम ने अपनी बेकार पड़ी डेढ़ एकड़ की जमीन को अपने बेटों के साथ मिल कर खेती के लायक बनाया है और उसमें सब्जियों की फसल तैयार करने लगे हैं.
ये भी पढ़े- कांग्रेस का किसान अधिकार दिवस की तैयारी पूरी, कहा- कृषि कानून वापस होने तक करेंगे आंदोलन
निवर्तमान मुखिया हीरा राम ने कहा कि सरकार पंचायत चुनाव नहीं करा रही है, तो क्या करें. पांच वर्षों तक दूसरों की सेवा में उठने वाले हाथ आज फावड़ा थामे खेती में जुट गए हैं. हीरा ने कहा अब प्रतिदिन सुबह हाथ में फावड़ा लिए खेत पर पंहुच जाते हैं और फसलों की सेवा में लग जाते हैं. आज मुली, मटर, आलू आदि के फसल बो रहे हैं, जो जल्द ही तैयार होकर बाजार में पंहुचेंगे. साथ ही हीरा ने कहा कि आज शक्तियां क्षीण होने के बाद लगभग सभी मुखिया खेती और अन्य काम कर समय व्यतीत करने लगे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को जल्द पंचायत चुनाव कराने चाहिए, जिससे वे और अन्य जनप्रतिनिधि फिर से जनता और क्षेत्र की सेवा में आ सकें.