ETV Bharat / state

विधायक ने कृषि मंत्री से की मुलाकात, कृषि व्यवस्था सुदृढ करने की रखी मांग - सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा ने कृषि मंत्री से की मुलाकात

सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा ने कृषि मंत्री से मुलाकात की. वहीं, विधायक ने जिले में कृषि व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने की मांग की. साथ ही सालों भर खेती के लिए संसाधन उपलब्ध कराने की बात कही.

MLA meets Agriculture Minister
विधायक ने कृषि मंत्री से की मुलाकात
author img

By

Published : May 17, 2020, 11:23 AM IST

सिमडेगा: विधायक भूषण बाड़ा शनिवार को राज्य कृषि मंत्री बादल पत्रलेख से मुलाकात कर जिले के कृषि व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने की मांग की. विधायक बाड़ा ने मंत्री को बताया कि सिमडेगा जिला कृषि पर आधारित है. यहां रोजगार का कोई साधन नहीं है, इसलिए लोग कृषि पर ही आधारित रहते हैं. वहीं, सालों भर खेती करने के लिए पर्याप्त संसाधन भी नहीं है.

विधायक भूषण बाड़ा ने बताया कि जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण खेती का काम ग्रामीण क्षेत्र के किसान शुरू कर दिए है. वहीं, विभाग के जरिए समय पर किसानों को निःशुल्क में खाद, बीज देने की व्यवस्था कराने की मांग की. विधायक ने कहा कि सिमडेगा जिला में बहुत से जमीन ऐसे हैं जो सालों भर बंजर रहती है. कम से कम बारिश में कोई भी जमीन बंजर न रहे इसके लिए अभी से पहल शुरू किये जाने से खेती कार्य में किसानों को ज्यादा मुनाफा मिल सकता है. अभी प्रदेश से भी काफी लोग लौटे हैं. इसलिए सभी लोगों को खेती से जोड़ने की पहल शुरू कराने की मांग की है. विधायक ने कहा कि जिले के किसान काफी मेहनती है. उन्होंने मंत्री से अधिक से अधिक किसानों को आधुनिक खेती से जोड़ने, किसानों को समय पर प्रशिक्षण देने आदि की भी मांग की.

ये भी पढ़ें- झारखंड के 12 मजदूरों की यूपी सड़क हादसे में मौत, बोकारो के रहने वाले थे सभी मजदूर

विधायक ने बताया कि पिछले कई वर्षों से जिले में मडुवा खेती करने वालों में काफी कमी आई है. जबकि मडुवा की मांग काफी अधिक है और काफी महंगी भी है. मडुवा खेती करने के लिए किसानों को प्रोत्साहित करते हुए मडुवा बीज भी किसानों को उपलब्ध कराने और इसकी बिक्री के लिए बाजार की व्यवस्था कराने की भी मांग की. साथ ही सालों भर खेती के लिए संसाधन उपलब्ध कराने की भी मांग की. जिस पर राज्य कैबिनेट मंत्री ने भी विधायक की मांगों पर गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का अस्वाशन दिया है. मंत्री ने कहा कि सिमडेगा जिले में कृषि कार्य को सुदृढ़ किया जाएगा. साथ ही सालों भर खेती के लिए संसाधन उपलब्ध कराया जाएगा.

सिमडेगा: विधायक भूषण बाड़ा शनिवार को राज्य कृषि मंत्री बादल पत्रलेख से मुलाकात कर जिले के कृषि व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने की मांग की. विधायक बाड़ा ने मंत्री को बताया कि सिमडेगा जिला कृषि पर आधारित है. यहां रोजगार का कोई साधन नहीं है, इसलिए लोग कृषि पर ही आधारित रहते हैं. वहीं, सालों भर खेती करने के लिए पर्याप्त संसाधन भी नहीं है.

विधायक भूषण बाड़ा ने बताया कि जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण खेती का काम ग्रामीण क्षेत्र के किसान शुरू कर दिए है. वहीं, विभाग के जरिए समय पर किसानों को निःशुल्क में खाद, बीज देने की व्यवस्था कराने की मांग की. विधायक ने कहा कि सिमडेगा जिला में बहुत से जमीन ऐसे हैं जो सालों भर बंजर रहती है. कम से कम बारिश में कोई भी जमीन बंजर न रहे इसके लिए अभी से पहल शुरू किये जाने से खेती कार्य में किसानों को ज्यादा मुनाफा मिल सकता है. अभी प्रदेश से भी काफी लोग लौटे हैं. इसलिए सभी लोगों को खेती से जोड़ने की पहल शुरू कराने की मांग की है. विधायक ने कहा कि जिले के किसान काफी मेहनती है. उन्होंने मंत्री से अधिक से अधिक किसानों को आधुनिक खेती से जोड़ने, किसानों को समय पर प्रशिक्षण देने आदि की भी मांग की.

ये भी पढ़ें- झारखंड के 12 मजदूरों की यूपी सड़क हादसे में मौत, बोकारो के रहने वाले थे सभी मजदूर

विधायक ने बताया कि पिछले कई वर्षों से जिले में मडुवा खेती करने वालों में काफी कमी आई है. जबकि मडुवा की मांग काफी अधिक है और काफी महंगी भी है. मडुवा खेती करने के लिए किसानों को प्रोत्साहित करते हुए मडुवा बीज भी किसानों को उपलब्ध कराने और इसकी बिक्री के लिए बाजार की व्यवस्था कराने की भी मांग की. साथ ही सालों भर खेती के लिए संसाधन उपलब्ध कराने की भी मांग की. जिस पर राज्य कैबिनेट मंत्री ने भी विधायक की मांगों पर गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का अस्वाशन दिया है. मंत्री ने कहा कि सिमडेगा जिले में कृषि कार्य को सुदृढ़ किया जाएगा. साथ ही सालों भर खेती के लिए संसाधन उपलब्ध कराया जाएगा.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.