सिमडेगा: मंगलवार को विधायक भूषण बाड़ा ने सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की. इस दौरान विधायक ने जिले से गुजरने वाली जर्जर एनएच-143 को दुरुस्त कराने की मांग की. जर्जर एनएच के कारण वाहन चालकों को हो रही परेशानियों से भी अवगत कराया. जिस पर सीएम ने जल्द एनएच को दुरुस्त कराने का अश्वासन दिया.
इसके अलावा विधायक ने रामरेखाधाम को पर्यटक स्थल का दर्जा दिलाते हुए धाम में रोपवे निर्माण करवाने की मांग की. विधायक ने बताया कि रामरेखाधाम का विकास हो जाने से लोगों का क्षेत्र में आना जाना लगा रहेगा, जिससे क्षेत्र के लोगों को बड़ी संख्या में रोजगार मिलेगा.
ये भी पढ़ें: सीएम ने की रिव्यू मीटिंग, कहा- पीएम किसान योजना से छूटे 9 लाख से अधिक किसानों करें लाभान्वित
कर्नाटक में फंसे मजदूरों की घर वापसी कराने की मांग
विधायक ने सीएम को बताया कि जिले के कुरडेग खालीजोर निवासी मार्टिन खेस का बेटा विक्रांत खेस कर्नाटक काम करने गया था. लॉकडाउन के दौरान अचानक तबियत बिगड़ने के कारण 9 जुलाई को विक्रांत की मौत हो गई. विक्रांत की मौत होने के बाद कोरोना पॉजिटिव का हवाला देते हुए विक्रांत के शव को बिना अंतिम दर्शन कराए ही कहीं पर ले जाकर दफन कर दिया गया. वहीं, उनके मालिक बिक्रम सेठ ने अन्य दो भाइयों को एक लॉज में बंद कर दिया है. पैसे की मांग करने पर जान से मारने की धमकी भी देता है. इसके साथ ही कर्नाटक में ही केरसई प्रखंड के पांच अन्य मजदूर भी फंसे हैं, जिनको घर लाने के लिए सीएम से पहल करने की भी मांग की.