सिमडेगा: कोलेबिरा थाना क्षेत्र के शाहपुर से गुरुवार को अपहर्ताओं ने एक नाबालिग लड़की को अगवा कर लिया. सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. इसके बाद पुलिस आरोपियों के पीछे लग गई, पुलिस टीम ने आरोपी अपहर्ता आनंद डुंगडुंग को भिंजुरपुर जंगल से दौड़ा कर दबोच लिया.
ये भी पढ़ें-रेमडेसिवीर कालाबाजारीः सीआईडी एडीजी को हाई कोर्ट की फटकार, कहा- जांच में किसी को बचाने की कोशिश तो नहीं
पुलिस अधीक्षक डाॅ. शम्स तब्रेज ने बताया कि कोलेबिरा थाना प्रभारी रामेश्वर भगत ने घटना की सूचना मिलते ही दलबल के साथ आरोपी का पीछा किया था. पुलिस को देखते ही आरोपी भागने लगा लेकिन पुलिस ने खदेड़कर उसे दबोच लिया. पुलिस टीम ने नाबालिग लड़की को सकुशल बरामद कर लिया है. अपहरण के पीछे मानव तस्करी की आशंका जताई जा रही है. हालांकि पुलिस इस बिंदु पर छानबीन कर रही है.
कोलेबिरा थाना प्रभारी सम्मानित
पुलिस अधीक्षक डाॅ. शम्स तब्रेज ने बताया कि इस तरह के अपहरण मामले में अपहर्ता बच्चियों को तस्करों को बेच देते हैं. पुलिस इस केस में भी इस बिंदु पर छानबीन कर रही है. अगर कोई तस्कर इसमें शामिल होगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सिमडेगा में मानव तस्करी जैसे घिनौनी हरकत करने वाले सिमडेगा की तरफ न देखें, नहीं तो सिमडेगा पुलिस छोड़ेगी नहीं. एसपी ने तत्परतापूर्ण कार्रवाई करते हुए कारगर कार्रवाई करने पर कोलेबिरा थाना प्रभारी रामेश्वर भगत को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया है.