ETV Bharat / state

Simdega News: मेगा एंपावरमेंट कैंप में न्यायमूर्ति अनुभा रावत चौधरी ने की शिरकत, कहा- अपना हक प्राप्त करने के लिए जागरूक बनें लोग - झारखंडी लोकल गीत

जिला विधिक सेवा प्राधिकार सिमडेगा और जिला प्रशासन की ओर से मेगा एंवारमेंट कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति न्यायाधीश झारखंड उच्च न्यायालय रांची अनुभा रावत चौधरी ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने लोगों को अधिकारों को लेकर जागरूक किया और ज्यादा से ज्यादा योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की.

http://10.10.50.75//jharkhand/11-June-2023/jh-sim-01-mega-empowerment-camp-vis-jh0018_11062023104118_1106f_1686460278_232.jpg
Mega Empowerment Camp Organized In Simdega
author img

By

Published : Jun 12, 2023, 3:00 PM IST

सिमडेगा: झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार सिमडेगा और जिला प्रशासन की ओर से मेगा एंपावरमेंट कैंप का आयोजन नगर भवन सिमडेगा में किया गया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में न्यायमूर्ति न्यायाधीश झारखंड उच्च न्यायालय रांची सह प्रशासनिक न्यायाधीश सिमडेगा न्यायमंडल की अनुभा रावत चौधरी और विशिष्ट अतिथि पद्मश्री मुकुंद नायक शामिल हुए. जिला विधिक सेवा प्राधिकार सिमडेगा के कार्यक्रम स्थल पर आगमन के दौरान मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि का पारंपरिक ढोल-नगाड़ा बजाकर स्वागत किया गया. इस मौके पर नगर भवन सिमडेगा परिसर स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा-सुमन अर्पित की गई. इसके बाद अतिथियों के द्वारा दीपक जलाकर कैंप का शुभारंभ किया गया. इसके बाद पीडीजे सह अध्यक्ष सह अध्यक्ष जिला विधिक प्राधिकार राजकमल मिश्रा ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को विधिक सेवा प्राधिकार के बारे में विस्तार से जानकारी दी.

ये भी पढ़ें-सिमडेगा में फीडबैक सेवा की शुरुआत, पुलिस की छवि सुधारना उद्देश्य

लोगों को हक प्राप्त करने के लिए प्रेरित करेंः इस मौके पर न्यायमूर्ति अनुभा रावत ने कहा कि आपने देखा कि हमलोगों ने एक मोमबत्ती से सारे दीपक जला दिए. उन्होंने कहा कि एक दीप अंधकार को दूर करने की क्षमता रखता है. उन्होंने कहा कि मुझे आशा है कि आज जितने भी ग्रामीणों को लाभ मिल रहा है वे अपने क्षेत्र में जाकर कम से कम 10 लोगों को प्रेरित और जागरूक करेंगे, ताकि लोगों में जानकारी बढ़े. ज्यादा से ज्यादा संख्या में लीगल सर्विसेस अथॉरिटी के पास आएं और अपना हक प्राप्त करें. ये जो किया जा रहा है यह आपका अधिकार है. इसके लिए आपको किसी को रुपए देने की आवश्यक नहीं है. आपका संवैधानिक अधिकार है, यह आपको मिलना ही चाहिए और मिलेगा ही, ऐसा हमारा प्रण है. उन्होंने कहा कि मैं पूरी कोशिश करूंगी कि सिमडेगा का कोई भी व्यक्ति किसी भी सरकारी योजना के लाभ से वंचित न रह जाए.

बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए किया जागरूकः इस मौके पर न्यायमूर्ति ने कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं से ह्यूमन ट्रैफिकिंग और चाइल्ड ट्रैफिकिंग को रोकने के लिए जागरुकता कार्यक्रम चलाने की बात कही. उन्होंने कहा कि सिमडेगा में अधिक बाल तस्करी होती है. आपके बच्चों को बड़े शहरों में ले जाकर अत्याचार किया जाता है, इसके प्रति जागरूक हों और बच्चों को अच्छी शिक्षा दें. खाना दें या ना दें, पर बच्चों को बाहर कार्य करने हेतु ना भेजें. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाएं आपके लिए चलाई जा रही हैं. आपकी हर जरूरत की पूर्ति करना सरकार की जिम्मेदारी है.

योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक करेंः न्यायमूर्ति ने विशिष्ट अतिथि पद्मश्री मुकुंद नायक को झारखंडी लोकल गीत के माध्यम से सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं को गीत के माध्यम से आम-जनों तक पहुंचाने की बात कही. साथ ही जिला जनसंपर्क विभाग को स्थानीय भाषाओं में रेडियो, नुक्कड़-नाटक और अन्य माध्यमों से सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर आमजन को जागरूक करने की बात कही. सरकार की विभिन्न योजनाओं के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि इस पर आप ध्यान दें और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इस मैसेज को पहुंचाएं. वहीं कार्यक्रम के दौरान न्यायमूर्ति अनुभा रावत चौधरी और पद्मश्री मुकुंद नायक को स्मृति चिन्ह भेंट की गई. पद्मश्री मुकुंद नायक के द्वारा झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार और जिला विधिक सेवा प्राधिकार से संबंधित लोक गीत के माध्यम से आम जनों को योजना के प्रति जागरूक किया. वहीं जिला प्रशासन की ओर से उप विकास आयुक्त अरुण वाल्टर सांगा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया.

ये भी पढ़ें-सिमडेगा में शुरू हुआ टोबैको फ्री यूथ कैंपेन, बच्चों ने पोस्टर-बैनर से दिया तंबाकू मुक्त वातावरण का संदेश

लाभुकों के बीच 33 करोड़ रुपए की परिसंपत्ति का वितरणः इस कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न विभागों द्वारा 22569 लाभुकों के बीच कुल 33 करोड़ की परिसंपत्ति वितरण किया गया. साथ ही विभिन्न विभागों के द्वारा लगाए गए स्टॉल का अतिथियों द्वारा भ्रमण किया गया और विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी ली गई. वहीं इस मौके पर अनुभा रावत चौधरी ने अनाबद्ध निधि योजना अंतर्गत कार्यपालक अभियंता एनआरईपी और राज्य संपोषित योजना अंतर्गत कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल, सिमडेगा द्वारा क्रियान्वित योजना के तहत पीसीसी रोड का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में डीएलएसए झालसा की टीम, समस्त पदाधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे.

सिमडेगा: झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार सिमडेगा और जिला प्रशासन की ओर से मेगा एंपावरमेंट कैंप का आयोजन नगर भवन सिमडेगा में किया गया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में न्यायमूर्ति न्यायाधीश झारखंड उच्च न्यायालय रांची सह प्रशासनिक न्यायाधीश सिमडेगा न्यायमंडल की अनुभा रावत चौधरी और विशिष्ट अतिथि पद्मश्री मुकुंद नायक शामिल हुए. जिला विधिक सेवा प्राधिकार सिमडेगा के कार्यक्रम स्थल पर आगमन के दौरान मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि का पारंपरिक ढोल-नगाड़ा बजाकर स्वागत किया गया. इस मौके पर नगर भवन सिमडेगा परिसर स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा-सुमन अर्पित की गई. इसके बाद अतिथियों के द्वारा दीपक जलाकर कैंप का शुभारंभ किया गया. इसके बाद पीडीजे सह अध्यक्ष सह अध्यक्ष जिला विधिक प्राधिकार राजकमल मिश्रा ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को विधिक सेवा प्राधिकार के बारे में विस्तार से जानकारी दी.

ये भी पढ़ें-सिमडेगा में फीडबैक सेवा की शुरुआत, पुलिस की छवि सुधारना उद्देश्य

लोगों को हक प्राप्त करने के लिए प्रेरित करेंः इस मौके पर न्यायमूर्ति अनुभा रावत ने कहा कि आपने देखा कि हमलोगों ने एक मोमबत्ती से सारे दीपक जला दिए. उन्होंने कहा कि एक दीप अंधकार को दूर करने की क्षमता रखता है. उन्होंने कहा कि मुझे आशा है कि आज जितने भी ग्रामीणों को लाभ मिल रहा है वे अपने क्षेत्र में जाकर कम से कम 10 लोगों को प्रेरित और जागरूक करेंगे, ताकि लोगों में जानकारी बढ़े. ज्यादा से ज्यादा संख्या में लीगल सर्विसेस अथॉरिटी के पास आएं और अपना हक प्राप्त करें. ये जो किया जा रहा है यह आपका अधिकार है. इसके लिए आपको किसी को रुपए देने की आवश्यक नहीं है. आपका संवैधानिक अधिकार है, यह आपको मिलना ही चाहिए और मिलेगा ही, ऐसा हमारा प्रण है. उन्होंने कहा कि मैं पूरी कोशिश करूंगी कि सिमडेगा का कोई भी व्यक्ति किसी भी सरकारी योजना के लाभ से वंचित न रह जाए.

बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए किया जागरूकः इस मौके पर न्यायमूर्ति ने कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं से ह्यूमन ट्रैफिकिंग और चाइल्ड ट्रैफिकिंग को रोकने के लिए जागरुकता कार्यक्रम चलाने की बात कही. उन्होंने कहा कि सिमडेगा में अधिक बाल तस्करी होती है. आपके बच्चों को बड़े शहरों में ले जाकर अत्याचार किया जाता है, इसके प्रति जागरूक हों और बच्चों को अच्छी शिक्षा दें. खाना दें या ना दें, पर बच्चों को बाहर कार्य करने हेतु ना भेजें. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाएं आपके लिए चलाई जा रही हैं. आपकी हर जरूरत की पूर्ति करना सरकार की जिम्मेदारी है.

योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक करेंः न्यायमूर्ति ने विशिष्ट अतिथि पद्मश्री मुकुंद नायक को झारखंडी लोकल गीत के माध्यम से सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं को गीत के माध्यम से आम-जनों तक पहुंचाने की बात कही. साथ ही जिला जनसंपर्क विभाग को स्थानीय भाषाओं में रेडियो, नुक्कड़-नाटक और अन्य माध्यमों से सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर आमजन को जागरूक करने की बात कही. सरकार की विभिन्न योजनाओं के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि इस पर आप ध्यान दें और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इस मैसेज को पहुंचाएं. वहीं कार्यक्रम के दौरान न्यायमूर्ति अनुभा रावत चौधरी और पद्मश्री मुकुंद नायक को स्मृति चिन्ह भेंट की गई. पद्मश्री मुकुंद नायक के द्वारा झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार और जिला विधिक सेवा प्राधिकार से संबंधित लोक गीत के माध्यम से आम जनों को योजना के प्रति जागरूक किया. वहीं जिला प्रशासन की ओर से उप विकास आयुक्त अरुण वाल्टर सांगा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया.

ये भी पढ़ें-सिमडेगा में शुरू हुआ टोबैको फ्री यूथ कैंपेन, बच्चों ने पोस्टर-बैनर से दिया तंबाकू मुक्त वातावरण का संदेश

लाभुकों के बीच 33 करोड़ रुपए की परिसंपत्ति का वितरणः इस कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न विभागों द्वारा 22569 लाभुकों के बीच कुल 33 करोड़ की परिसंपत्ति वितरण किया गया. साथ ही विभिन्न विभागों के द्वारा लगाए गए स्टॉल का अतिथियों द्वारा भ्रमण किया गया और विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी ली गई. वहीं इस मौके पर अनुभा रावत चौधरी ने अनाबद्ध निधि योजना अंतर्गत कार्यपालक अभियंता एनआरईपी और राज्य संपोषित योजना अंतर्गत कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल, सिमडेगा द्वारा क्रियान्वित योजना के तहत पीसीसी रोड का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में डीएलएसए झालसा की टीम, समस्त पदाधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.