सिमडेगा: जिले के बानो रेलवे स्टेशन के समीप मालगाड़ी के आगे कूदकर 45 वर्षीय राजेंद्र कुमार झा नाम के एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली. घटना के बाद से इलाके में सनसनी मच गई.
मिली जानकारी के अनुसार राजेंद्र करीब सुबह 6:15 बजे घर से निकलकर पास के रेलवे स्टेशन की ओर गया था. इसी दौरान राउरकेला से रांची की ओर जा रही मालगाड़ी ट्रेन को आता देख वह गाड़ी के नीचे दौड़कर घुस गया. वहां टहल रहे लोगों ने शोर भी मचाया, ताकि वह रूक जाए, लेकिन उसने मुड़कर पीछे नहीं देखा.
ये भी पढ़ें-JMM ने बिहार के नेताओं के साथ की बैठक, महागठबंधन के साथ चुनावी मैदान में उतरने पर बनी सहमति
घटना की जानकारी पाकर रेलवे पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर रघुबीर सिंह ने बताया कि मृतक की मानसिक स्थिति सही नहीं थी, जिससे इस तरह की घटना हुई है.