सिमडेगा: कुरडेग वन विभाग परिसर में लाह प्रसंस्करण केंद्र का विधिवत पूजन के कर शुभारंभ किया गया. नवनिर्मित केंद्र का उद्घाटन पी. अग्रवाल (डीएफओ टेरीटोरियल) और रवींद्र कुमार( रेंजर कुरडेग) ने फीता काट कर किया.
डीएफओ पी. अग्रवाल ने कहा कि सिमडेगा जिला की आर्थिक उन्नति वनोत्पाद पर निर्भर है, स्थानीय लोगों और व्यपारियों को लाह की सफाई के लिए दूसरे जिले में जाने की आवश्यकता नहीं पड़े इसलिए मशीन स्थापित की गयी है.
इसे भी पढ़ें:- ट्रैफिकिंग की शिकार से बची बच्ची का स्कूल में हुआ नामांकन, मन लगाकर पढ़ाई करने की कही बात
डीएफओ ने कहा कि इस मशीन के लगने से ग्रामीणों को रोजगार मिलेगा, जो कि उनकी आर्थिक उन्नति में सहायक होगी. इस कार्यक्रम में राजीव राय (सी.एफ.), अशोक कुमार गुप्ता (डी.एफ.ओ.), विनोद श्रीवास्तव रेंजर कोलेबिरा, मनोज साय जिप सदस्य बजरंगी ठाकुर एएसआई सहित अन्य मौजूद रहे.