सिमडेगा: जिला के कोलेबिरा थाना क्षेत्र के चटक टोली गांव में रविवार शाम अज्ञात अपराधियों ने एक मूक-बधिर बच्चे का अपहरण कर लिया था. घटना के तुरंत बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए रात 9 बजे ही बच्चे को सकुशल रिहा करवा लिया.
ये भी पढ़ें-शादी की नियत से एक नाबालिग का अपहरण, आरोपी की तलाश में पुलिस
पुलिस ने दिखाई सक्रियता
राजेश सिंह के 5 वर्षीय मूक-बधिर बेटा संजय सिंह का रविवार शाम को अपहरण कर लिया गया था. इसके बाद अपहरणकर्ता फोन कर दो लाख रुपए रंगदारी की मांग की. तत्काल परिजनों ने मामले की सूचना कोलेबिरा पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही बानो और कोलेबिरा पुलिस पूरी तरह से सक्रिय हो गई. खुद पुलिस अधीक्षक ने पूरे ऑपरेशन का मोर्चा संभाला और छापेमारी अभियान शुरू कर दी.
बच्चे की सकुशल रिहाई
पुलिस अपराधियों को ढूंढते-ढूंढते लचरागढ़ मिशन के पास पहुंच गई, जहां अपराधी बच्चे को लेकर छिपे हुए थे. अपराधियों ने जैसे ही पुलिस को देखा तो अपराधी बच्चे को झाड़ी में छोड़कर वहां से भाग गए. पुलिस ने बच्चे की सकुशल रिहा कराते हुए अपराधियों का एक स्कूटी जब्त किया है, साथ ही तीन अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है.