सिमडेगा: हॉकी इंडिया ने 2021 में होने वाले नेशनल प्रतियोगिताओं का कैलेंडर और आयोजन स्थल जारी किया है. इसमें सब जूनियर वूमन नेशनल हॉकी चैंपियनशिप की सूची में सिमडेगा को भी शामिल किया गया है. सिमडेगा को नेशनल चैंपियनशिप की सूची में शामिल किए जाने पर सिमडेगा जिले के खेलप्रेमियों ने स्वागत किया है. वहीं हॉकी खिलाड़ियों ने इसे जिले के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि बताई है. उनका कहना है कि अपने जिले में नेशनल टूर्नामेंट हो रहा है, जिससे उन लोगों को और बेहतर प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा.
सिमडेगा है हॉकी का गढ़
सिमडेगा को हॉकी का गढ़ कहा जाता है. अभी तक झारखंड के इस जिले से 50 से अधिक खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके हैं. सभी ने देश-दुनिया में अपने खेल का लोहा मनवाया है. झारखंड के पहले हॉकी ओलंपियन सिल्वानुस डुंगडुंग भी सिमडेगा के ही हैं.
यह भी पढ़ेंः गिट्टी से लदा ट्रक घर में घुसा, बाल-बाल बचे लोग
हॉकी झारखंड ने खिलाड़ियों को मोटिवेट करने और बच्चों को हॉकी को इससे जोड़ने के उद्देश्य से भी सिमडेगा को आयोजन के लिए चुना है. झारखंड की जूनियर बालिका टीम पिछले दो वर्ष से लगातार राष्ट्रीय स्तर पर चैंपियन हो रही है. इसमें 80 प्रतिशत खिलाड़ी सिमडेगा की थीं. झारखंड की मिट्टी से हॉकी का अभी भी गहरा नाता है.
80 और 90 के दशक में जब भारतीय महिला टीम की घोषणा होती थी तो उसमें झारखंड की चार-पांच खिलाड़ी एक साथ शामिल होती थीं. हाल ही सीनियर भारतीय महिला हॉकी टीम में झारखंड की सलीमा टेटे और निक्की प्रधान का चयन हुआ है.