सिमडेगा: जनता कर्फ्यू की संध्या 5 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का व्यापक असर सिमडेगा में देखने को मिला. प्रधानमंत्री ने देश की जनता से आवश्यक सेवाओं में लगे लोगों का आभार प्रकट करने के लिए शाम 5:00 बजे 5 मिनट के लिए घंटा, ताली आदि बजाने की अपील की थी.
प्रधानमंत्री ने कहा था कि सभी लोग अपने घरों के ऊपर, बालकनी में, आंगन में अपनी सुविधानुसार आवश्यक वस्तुओं के सहारे बजाकर कोरोना वायरस के विरुद्ध छेड़े गए अभियान में लगे लोगों का आभार प्रकट करें. प्रधानमंत्री की अपील पर सिमडेगा की जनता पूरी तरह साथ खड़ी दिखी. पूरे दिन जहां सड़कों पर सन्नाटा था. वहीं, संध्या 5:00 बजे लोगों के घरों के बाहर घंटा, शंख, थाल, ताली आदि की ध्वनियां गूंजती हुई सुनाई दी.
ये भी देखें- कोरोना को लेकर आनंद मार्ग के बच्चों ने किया कीर्तन, PM के अपील का पालन करने की सलाह
इस दौरान कोई भी COVID -19 का संदिग्ध पाया जाता है, तो अविलंब उसकी सूचना उपलब्ध कराते हुए समुचित इलाज सुनिश्चित करें. विदित हो कि पिछड़ा जिला होने के कारण सिमडेगा से अधिकांश ग्रामीण रोजी-रोटी कमाने बाहर के महानगरों में जाते हैं. परंतु कोरोना को लेकर देश में वर्तमान स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है. ऐसे में सभी अपने घर अपने गांव लौट रहे हैं.
इधर, जनता कर्फ्यू के दिन हरिणधारा क्षेत्र की दो महिला अपने गांव पहुंची. परंतु ग्रामीणों ने उन्हें गांव में घुसने नहीं दिया. महिलाओं ने बताया कि गांव वाले मारपीट पर उतारू थे. किसी प्रकार उन्हें समझाने पर ग्रामीणों ने शर्त रखी कि पहले जाकर सदर अस्पताल में अपना इलाज करवाएं. उसके बाद ही गांव में प्रवेश करें. विदित हो कि इनमें से एक महिला कुछ दिन पूर्व ही दिल्ली से लौटी है. वहीं, दूसरी महिला गुमला की रहने वाली बताई जा रही है.
ये भी देखें-रांची की सड़कों पर दिख रहा जनता कर्फ्यू का असर, चौक-चौराहे सुनसान, दुकानें तक बंद
दूसरी ओर जनता कर्फ्यू के दौरान काफी संख्या में लोग अपने निजी और भाड़े के वाहनों से जिले में आते देखे गए. जिनमें अधिकांश नर्सिंग ट्रेनिंग कर रही छात्राएं और रोजगार के लिए बाहर गए ग्रामीण शामिल हैं.