सिमडेगा: भारत सरकार के जलशक्ति मंत्रालय के निदेशक एन अशोक बाबू केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की वास्तविक स्थिति को जानने के लिए सिमडेगा पहुंचे. इसी क्रम में शुक्रवार को जल शक्ति मंत्रालय के निदेशक अशोक बाबू सिमडेगा उपायुक्त अजय कुमार सिंह के साथ सदर प्रखंड की गरजा पंचायत पहुंचे. यहां उन्होंने एकलव्य विद्यालय, प्रधानमंत्री आवास सहित कई जनकल्याणकारी योजनाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मौजूद पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिए.
उपायुक्त ने कहा कि सरकार द्वारा चलायी जाने वाली योजनाओं का उद्देश्य तभी पूरा होगा, जब लोग उसके बारे में अच्छे से समझ पाएंगे. इसके अलावा दोनों अधिकारी कोलेबिरा प्रखंड की लचरागढ़ पंचायत पहुंचे. जहां निदेशक ने संचालित कई योजनाओं की जानकारी ली तथा योजना के कार्य का भी निरीक्षण किया. विदित हो कि लचरागढ़ में रूबेन मिशन के तहत ब्लैक बेरी, इंडोर स्टेडियम, जिम, बहुउद्देशीय सामुदायिक भवन, सड़क सहित कई योजनाएं चलाई जा रही हैं.
केंद्र सरकार गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा रही योजनाः मौजूद अधिकारियों ने इस दौरान पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार योजनाओं का लाभ ग्रामीण क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने का काम कर रही है, ताकि हर ग्रामीण को योजनाओं की जानकारी मिल सके और योजनाओं का लाभ मिल सके.
विकसित भारत संकल्प योजना के तहत 15 को कार्यक्रमः आपको बता दें कि आगामी 15 नवंबर को सिमडेगा जिले की गरजा और लचरागढ़ पंचायत क्षेत्र में केंद्र सरकार द्वारा विकसित भारत संकल्प योजना के तहत कार्यक्रम आयोजित की जाएगी. इस दौरान ग्रामीणों को केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी, ताकि ग्रामीण योजनाओं का लाभ उठा सकें.