सिमडेगाः जिले के बानो में 30 अवैध सखुआ बोटा सहित वाहन को जब्त किया गया है. रेंजर सुशील पांडे ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि तस्करों की ओर से पेड़ों को काटा गया है. सूचना के आधार पर छापेमारी की गई. इस दौरान टीम को देख कर तस्कर भाग खड़े हुए. वहीं, वन विभाग की टीम ने लकड़ी को वाहन सहित जब्त कर लिया. जब्त लकड़ी की कीमत करीब 2 लाख आंकी गई है. वहीं, अज्ञात तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज भी कर लिया गया है.
इसे भी पढ़ें- चाईबासा में अवैध लकड़ी से लदा ट्रक जब्त, पुलिस ने ड्राइवर को किया गिरफ्तार
जिले के बानो वन क्षेत्र के जितुटोली बीजा मर्चा जंगल में छापामारी कर अवैध रूप से ले जाई जा रही सखुआ बोटा और वाहन को जब्त कर लिया गया. बानो रेंजर सुशील पांडेय ने बताया कि विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि जंगल में कुछ लोगों की ओर से पेड़ काटे गए हैं. सूचना पर कार्रवाई करते हुए बानो रेंजर की अगुवाई में फाॅरेस्टर सहित अन्य कर्मियों ने देर रात छापामारी की. वन विभाग के अधिकारियों को देखते ही सभी तस्कर भाग खड़े हुए. वन विभाग के अधिकारियों ने वाहन पर लदे सखुआ के 30 बोटा लकड़ी सहित वाहन को जब्त कर लिया. इसके साथ ही अज्ञात तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.