सिमडेगा: सदर थाना से महज 7 किमी दूर बंगरू जंगल में अवैध रूप से शराब बनाने का काला कारोबार चल रहा था. सिमडेगा जिला प्रशासन को इसकी गुप्त सूचना मिली थी. डीसी सुशांत गौरव के आदेश पर दंडाधिकारी रेणुबाला और सदर सीओ प्रताप मिंज ने सदर थाना पुलिस के साथ टीम बनाकर बंगरू जंगल में आज अहले सुबह छापेमारी की और शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया.
ये भी पढ़ें-झारखंड में वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए उठाए जाएंगे कदम, विभिन्न संस्थानों के बीच एमओयू
जंगल के बीच बड़े पैमाने पर शराब बनाए जा रहे थे. छापेमारी के दौरान शराब बनाने वाले लोग प्रशासन को देखते ही भाग खड़े हुए. हालांकि प्रशासन ने वहां मौजूद शराब की मिनी फैक्ट्री को नष्ट करते हुए शराब बनाने के जावा महुआ सहित अन्य सामानों को जब्त कर लिया है.