सिमडेगा: झारखंड होवेलफेयर वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वधान में जिलेभर में कार्यरत होमगार्ड जवानों ने कार्य बहिष्कार किया है और रांची के लिए रवाना हो गए हैं. राज्यभर के होमगार्ड जवानों की ओर से सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कार्यक्रम मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा. ऐसे एक साथ 296 होमगार्ड जवानों के कार्य बहिष्कार करने से जिला प्रशासन को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें- राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने की मां छिन्नमस्तिका की पूजा, मुर्मू ने कराया नातिन का मुंडन संस्कार
होमगार्ड जवानों की मांग
होमगार्ड जवानों का कहना है कि बिहार की तर्ज पर झारखंड में भी नियमित ड्यूटी और सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए, जिससे कि वो भी सुखद जीवन व्यतीत कर सकें. 1 दिन पहले ही होमगार्ड जवानों के प्रतिनिधि मंडल ने सिमडेगा उपायुक्त सुशांत गौरव से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा था. मुख्यमंत्री के नाम सौंपे गए ज्ञापन में होमगार्ड जवानों ने हेमंत सोरेन को चुनाव के समय किए गए वादे याद दिलाए और मांगों को पूरा करने की बात कही. इस दौरान जीतू बड़ाइक, श्याम कुमार गुप्ता, जगदीश बड़ाईक, दिलीप कुमार, बाबूलाल, शिवपूजन आदि मौजूद रहे.