सिमडेगा: जिले के सदर थाना क्षेत्र के नीचे बाजार, कॉलेज रोड, बाजारटांड़ सहित 8 जगहों पर स्थित दुकानों में बीते मंगलवार को एक युवक ने आग लगा दी. जिससे दुकानदारों को काफी नुकसान हुआ.
विधायक पहुंचे घटनास्थल
मामले के बारे में जानकारी मिलते ही विधायक भूषण बाड़ा घटनास्थल पहुंचे, जहां उन्होंने पीड़ित लोगों से घटना की जानकारी ली और पीड़ितों को हर संभव मदद देने का भरोसा दिया. उन्होंने कहा कि इस मामले पर मंत्री से मुलाकात कर प्रभावित लोगों को मुआवजा दिलाने का प्रयास करेंगे और घटना को अंजाम देने वाले दोषी पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
आरोपी हुआ गिरफ्तार
पुलिस ने मामले में सक्रियता दिखाते हुए घटना को अंजाम देने वाले आरोपी नाशिर सेठ को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने कहा कि मामले में संलिप्त होने की पुष्टि हो जाने पर आरोपी के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी.