रांची/सिमडेगा: हटिया राउरकेला पैसेंजर ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई. कनरंवा स्टेशन के पास ट्रेन का इंजन बोगी से अलग होकर नदी में गिर गया. हलांकि इस घटना में कोई हताहत होने की सूचना नहीं है. ट्रेन हटिया से राउरकेला जा रही थी. केबिन मैन की गलती से ट्रेन अलग ट्रैक में चली गई थी.
इसे भी पढे़: झारखंड में बन रहा 'कभी खुशी कभी गम' से लेकर 'यहां से वहां तक' का ई-पास, बीजेपी विधायक ने सरकार पर कसा तंज
रांची रेल मंडल के डीआरएम ने जानकारी देते हुए कहा कि कोई हताहत नहीं हुआ है, लोको पायलट और पायलट सुरक्षित हैं, यात्री थोड़ा घबरा जरूर गए थे, लेकिन सब सुरक्षित हैं. उन्होंने बताया कि रेस्क्यू का काम किया जा रहा है, घटनास्थल पर वरीय अधिकारी पहुंच चुके हैं.
हटिया से राउरकेला जा रही थी ट्रेन
हटिया- राउरकेला रेलखंड पर कनरवां स्टेशन के पास दक्षिण केबिन के पोल संख्या 526 के 7-8 के पास हटिया-राउरकेला पैसेंजर ट्रेन का इंजन देव नदी में जा गिरा. घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. ट्रेन का चालक भी बाल-बाल बच गया है. जानकारी के अनुसार ट्रेन करीब चार सौ यात्रियों को लेकर हटिया से राउरकेला जा रही थी. ट्रेन जैसे ही कनरवां स्टेशन से सात सौ मीटर आगे पोल संख्या 526/7-8 के दक्षिण केबिन के पास पहुचीं, तभी स्लिप साइडिंग को तोड़ते हुए ट्रेन का इंजन देवनदी में गिर गया.
इसे भी पढे़: झारखंड में लॉकडाउन उल्लंघन में 123 गिरफ्तार, पूरे राज्य से 11.59 लाख फाइन की वसूली
रेस्क्यू जारी
घटना की जानकारी मिलते ही रेल पथ निरीक्षक प्रेमानन्द उपाध्याय, विद्याधर भोई, सनत कुमार मिश्र, अवधेश कुमार, परवीन कुमार और आरपीएफ थाना प्रभारी विजय पांडेय पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचे. अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना की पूरी जानकारी ली. सेक्सन इंचार्ज निर्मल कुमार, शिव शंकर सिंह, ट्राली मैन निर्मल महतो और अभिषेक कुमार घटना स्थल पर रेस्क्यू में जुट गए हैं. चालक अजित कुमार, लोको पायलट बिजेंद्र कुमार सुरक्षित हैं. घटना के बाद सभी यात्रियों को कनरवां स्टेशन में रोका गया.