ETV Bharat / state

रेलवे पटरी का सामान चोरी करने के आरोप में युवक गिरफ्तार, कई सामान भी बरामद - Pendral clip recovered in raid

रेलवे पुलिस ने पटरी का सामान चोरी करने की शिकायत पर जीआरपी ने छापेमारी की है. साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, साथ ही 11 छेनी और 12 पेंड्राल क्लिप बरामद की गई है.

grp-raid-in-simedga
गिरफ्तार आरोपी
author img

By

Published : Jan 23, 2021, 1:53 PM IST

सिमडेगा: बानो जीआरपी ने एक्टिंग सोर्स की जानकारी के आधार पर सिलसारी गांव में अजय लोहरा के घर में छापेमारी की. तलाशी के दौरान 11 छेनी और 12 पेंड्राल क्लिप बरामद की गई है.

ये भी पढ़ें- सीनियर आईएएस केके सोन और नितिन मदन कुलकर्णी का तबादला, चर्चाओं का बाजार गर्म

आरोपी ने कबूला जुर्म
पूछताछ के दौरान अजय लोहरा की निशानदेही पर सिलफारी टोला गांव में महावीर लोहरा के घर पर भी जीआरपी ने छापामारी की. टीम को देखते हुए वो अपने घर से भाग फरार हो गया. तलाशी के दौरान जीआरपी ने 15 पेंड्राल क्लिप, 32 छन्ने, 04 नट बोल्ट और एक फीट रेल लाइन की लंबाई का एक टुकड़ा बरामद किया गया है. उसने अपने सहयोगी के साथ मिलकर पत्थर तोड़ने के उद्देश्य से छेनी बनाने के लिए पेंड्राल क्लिप को ट्रैक से हटाने की बात भी मानी है. इस संबंध में केस नंबर -01 / 2021 दिनांक 20.01.2021 यू/एस -3 (ए) आरपी (यूपी) अधिनियम दर्ज किया गया. बरामद सामान की अनुमानित मूल्य 3000 रुपए बताया जा रहा है. जीआरपी ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जबकि एक की तलाश जारी है.

सिमडेगा: बानो जीआरपी ने एक्टिंग सोर्स की जानकारी के आधार पर सिलसारी गांव में अजय लोहरा के घर में छापेमारी की. तलाशी के दौरान 11 छेनी और 12 पेंड्राल क्लिप बरामद की गई है.

ये भी पढ़ें- सीनियर आईएएस केके सोन और नितिन मदन कुलकर्णी का तबादला, चर्चाओं का बाजार गर्म

आरोपी ने कबूला जुर्म
पूछताछ के दौरान अजय लोहरा की निशानदेही पर सिलफारी टोला गांव में महावीर लोहरा के घर पर भी जीआरपी ने छापामारी की. टीम को देखते हुए वो अपने घर से भाग फरार हो गया. तलाशी के दौरान जीआरपी ने 15 पेंड्राल क्लिप, 32 छन्ने, 04 नट बोल्ट और एक फीट रेल लाइन की लंबाई का एक टुकड़ा बरामद किया गया है. उसने अपने सहयोगी के साथ मिलकर पत्थर तोड़ने के उद्देश्य से छेनी बनाने के लिए पेंड्राल क्लिप को ट्रैक से हटाने की बात भी मानी है. इस संबंध में केस नंबर -01 / 2021 दिनांक 20.01.2021 यू/एस -3 (ए) आरपी (यूपी) अधिनियम दर्ज किया गया. बरामद सामान की अनुमानित मूल्य 3000 रुपए बताया जा रहा है. जीआरपी ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जबकि एक की तलाश जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.