ETV Bharat / state

चैंपियन बेटियों का घर लौटने पर हुआ भव्य स्वागत, महिला जूनियर एशिया कप हॉकी प्रतियोगिता में किया शानदार प्रदर्शन - simdega news

जूनियर महिला हॉकी एशिया कप में चैंपियन बेटियों के घर लौटने पर हॉकी सिमडेगा ने उनका भव्य स्वागत किया. 18 सदस्यीय जूनियर भारतीय महिला हॉकी टीम में सिमडेगा की तीन खिलाड़ी दीपिका सोरेंग, महिमा टेटे, रोपनी कुमारी थी शामिल थीं.

Grand welcome for champion daughters
Grand welcome for champion daughters
author img

By

Published : Jun 25, 2023, 7:38 PM IST

Updated : Jun 25, 2023, 8:02 PM IST

देखें वीडियो

सिमडेगा: 02 जून से 11 जून 2023 तक जापान के काकामिगहारा में आयोजित महिला जूनियर एशिया कप हॉकी प्रतियोगिता में भारतीय टीम पहली बार चैम्पियन बनी. चैम्पियन 18 सदस्यीय जूनियर भारतीय महिला हॉकी टीम में सिमडेगा जिले की तीन खिलाड़ी दीपिका सोरेंग, महिमा टेटे और रोपनी कुमारी भी शामिल थी. इन तीनों खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था. ये जब सिमडेगा लौटीं तो इनका शानदार स्वागत किया गया.

ये भी पढ़ें: Womens Junior Hockey Asia Cup 2023 : भारतीय महिला हॉकी टीम ने रचा इतिहास, दिग्गज दे रहे बधाई

जूनियर एशिया कप हॉकी प्रतियोगिता जीतने के बाद टीम में शामिल दीपिका सोरेंग, महिमा टेटे और रोपनी कुमारी बेंगलुरु से राउरकेला होते हुए बस से सिमडेगा पहुंची. वे जैसे ही अपने गृह जिले में पहुंची उनके स्वागत में खड़े हॉकी सिमडेगा के पदाधिकारी और हॉकी खिलाड़ियों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया. इसके बाद इन खिलाड़ियों का मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया गया.

पूर्व निर्धारित समयानुसार इन तीनों खिलाड़ियों को सुबह 5:00 बजे सिमडेगा पहुंचना था, लेकिन ट्रेन लेट होने के कारण वे देर से राउरकेला पहुंची, जहां से बस से सिमडेगा पहुंचने में उन्हें देरी हुई. हालांकि उनके स्वागत में दर्जनों हॉकी खिलाड़ी सुबह 5:00 बजे से ही बस स्टैंड में उनका इंतजार कर रहे थे. तीनों चैंपियन बेटियां स्वागत से अभिभूत दिखीं. उन्होंने सभी बच्चों को धन्यवाद दिया और अपने खेल के अनुभव शेयर.

हॉकी सिमडेगा के मनोज कोनबेगी ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि यह जिले के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है कि चैंपियन भारतीय टीम में भारत से 18 खिलाड़ी थे, जिनमें से हमारे सिमडेगा जिला के तीन खिलाड़ी थे और उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया जिससे टीम चैंपियन बनी. 2016 में भी जूनियर एशिया महिला हॉकी कप में कांस्य पदक विजेता भारतीय टीम में सिमडेगा के तीन खिलाड़ी थे. मनोज का कहना है कि जब भी राष्ट्रीय टीम में झारखंड के खिलाड़ियों की संख्या ज्यादा होती है तब टीम अच्छा प्रदर्शन करती है. उन्होंने उम्मीद भविष्य में ओलंपिक मेडल जीतने की भी उम्मीद की.

खिलाड़ियों के स्वागत में समारोह में हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी, कोषाध्यक्ष कमलेश्वर मांझी, प्रतिमा तिर्की, राष्ट्रीय एम्पायर मनोज प्रधान, राजू मांझी, रामचंद्र मांझी सहित तीनों खिलाड़ियों के अभिभावक और हॉकी सिमडेगा संचालित हॉकी छात्रावास, हॉकी सेंटर, गोंडवाना खेल छात्रावास के काफी संख्या बालक बालिका उपस्थित थे.

देखें वीडियो

सिमडेगा: 02 जून से 11 जून 2023 तक जापान के काकामिगहारा में आयोजित महिला जूनियर एशिया कप हॉकी प्रतियोगिता में भारतीय टीम पहली बार चैम्पियन बनी. चैम्पियन 18 सदस्यीय जूनियर भारतीय महिला हॉकी टीम में सिमडेगा जिले की तीन खिलाड़ी दीपिका सोरेंग, महिमा टेटे और रोपनी कुमारी भी शामिल थी. इन तीनों खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था. ये जब सिमडेगा लौटीं तो इनका शानदार स्वागत किया गया.

ये भी पढ़ें: Womens Junior Hockey Asia Cup 2023 : भारतीय महिला हॉकी टीम ने रचा इतिहास, दिग्गज दे रहे बधाई

जूनियर एशिया कप हॉकी प्रतियोगिता जीतने के बाद टीम में शामिल दीपिका सोरेंग, महिमा टेटे और रोपनी कुमारी बेंगलुरु से राउरकेला होते हुए बस से सिमडेगा पहुंची. वे जैसे ही अपने गृह जिले में पहुंची उनके स्वागत में खड़े हॉकी सिमडेगा के पदाधिकारी और हॉकी खिलाड़ियों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया. इसके बाद इन खिलाड़ियों का मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया गया.

पूर्व निर्धारित समयानुसार इन तीनों खिलाड़ियों को सुबह 5:00 बजे सिमडेगा पहुंचना था, लेकिन ट्रेन लेट होने के कारण वे देर से राउरकेला पहुंची, जहां से बस से सिमडेगा पहुंचने में उन्हें देरी हुई. हालांकि उनके स्वागत में दर्जनों हॉकी खिलाड़ी सुबह 5:00 बजे से ही बस स्टैंड में उनका इंतजार कर रहे थे. तीनों चैंपियन बेटियां स्वागत से अभिभूत दिखीं. उन्होंने सभी बच्चों को धन्यवाद दिया और अपने खेल के अनुभव शेयर.

हॉकी सिमडेगा के मनोज कोनबेगी ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि यह जिले के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है कि चैंपियन भारतीय टीम में भारत से 18 खिलाड़ी थे, जिनमें से हमारे सिमडेगा जिला के तीन खिलाड़ी थे और उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया जिससे टीम चैंपियन बनी. 2016 में भी जूनियर एशिया महिला हॉकी कप में कांस्य पदक विजेता भारतीय टीम में सिमडेगा के तीन खिलाड़ी थे. मनोज का कहना है कि जब भी राष्ट्रीय टीम में झारखंड के खिलाड़ियों की संख्या ज्यादा होती है तब टीम अच्छा प्रदर्शन करती है. उन्होंने उम्मीद भविष्य में ओलंपिक मेडल जीतने की भी उम्मीद की.

खिलाड़ियों के स्वागत में समारोह में हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी, कोषाध्यक्ष कमलेश्वर मांझी, प्रतिमा तिर्की, राष्ट्रीय एम्पायर मनोज प्रधान, राजू मांझी, रामचंद्र मांझी सहित तीनों खिलाड़ियों के अभिभावक और हॉकी सिमडेगा संचालित हॉकी छात्रावास, हॉकी सेंटर, गोंडवाना खेल छात्रावास के काफी संख्या बालक बालिका उपस्थित थे.

Last Updated : Jun 25, 2023, 8:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.