ETV Bharat / state

सिमडेगा: सांप के काटने से बच्ची की मौत, कक्षा चार में पढ़ती थी बच्ची

सिमडेगा के लसिया में कक्षा चार में पढ़ने वाली बच्ची कुमुद हेंब्रम की मौत सांप के काटने से हो गई. कुमुद मंगलवार की रात अपने घर पर सोई हुई थी. इसी दौरान सांप ने उसे डंस लिया.

girl died due to snake bite in Simdega
सांप
author img

By

Published : May 14, 2020, 1:39 PM IST

सिमडेगा: जिले के कोलेबिरा थाना क्षेत्र के लसिया ग्राम की छात्रा कुमुद हेंब्रम को एक सांप ने काट लिया. आनन-फानन में परिजन बच्ची को लेकर नजदीकी अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई. इधर कुमुद की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

जानकारी के अनुसार कुमुद हेंब्रम उर्दू प्राथमिक विद्यालय की कक्षा चार की छात्रा थी. उसके पिता बोकारो में कार्य करते हैं. अपने मां के स्वर्गवास के बाद बचपन से ही कोलेबिरा के लसिया में अपने मामा के घर में रहती थी. कुमुद और उनके परिजन रात में खाना खाने के बाद सभी सोने चले गए. इसी क्रम में सुबह 3.30 बजे में सोए हुए कुमुद हेंब्रम को करैत सांप ने डंस लिया तभी बच्ची को लगा कि वह सपना देख रही है. कुमुद को जब हकीकत का एहसास हुआ तो वह अपने भाइयों को बताई कि सांप ने उसे डस लिया है.

ये भी देखें- गढ़वा डीसी की अनोखी पहल, मजदूरों के स्वास्थ्य और रोजगार के लिए लॉच किया खैरियत पोर्टल

वहीं, परिजनों ने सांप को ढूंढना कर मार डाला और बच्ची को लेकर बसिया रेफरल अस्पताल पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने इलाज के क्रम में बच्ची की मौत हो गई. कुमुद की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

सिमडेगा: जिले के कोलेबिरा थाना क्षेत्र के लसिया ग्राम की छात्रा कुमुद हेंब्रम को एक सांप ने काट लिया. आनन-फानन में परिजन बच्ची को लेकर नजदीकी अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई. इधर कुमुद की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

जानकारी के अनुसार कुमुद हेंब्रम उर्दू प्राथमिक विद्यालय की कक्षा चार की छात्रा थी. उसके पिता बोकारो में कार्य करते हैं. अपने मां के स्वर्गवास के बाद बचपन से ही कोलेबिरा के लसिया में अपने मामा के घर में रहती थी. कुमुद और उनके परिजन रात में खाना खाने के बाद सभी सोने चले गए. इसी क्रम में सुबह 3.30 बजे में सोए हुए कुमुद हेंब्रम को करैत सांप ने डंस लिया तभी बच्ची को लगा कि वह सपना देख रही है. कुमुद को जब हकीकत का एहसास हुआ तो वह अपने भाइयों को बताई कि सांप ने उसे डस लिया है.

ये भी देखें- गढ़वा डीसी की अनोखी पहल, मजदूरों के स्वास्थ्य और रोजगार के लिए लॉच किया खैरियत पोर्टल

वहीं, परिजनों ने सांप को ढूंढना कर मार डाला और बच्ची को लेकर बसिया रेफरल अस्पताल पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने इलाज के क्रम में बच्ची की मौत हो गई. कुमुद की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.