सिमडेगा: जिला में बानो थाना क्षेत्र की संदेहास्पद स्थिति में युवती का शव बरामद (Girl dead body recovered in Simdega) किया गया. इसको लेकर परिजन अपहरण कर दुष्कर्म और हत्या का आरोप लगा रहे हैं. परिजन दो युवक चांद अंसारी और इम्तियाज को आरोपी बताकर उनकी गिरफ्तारी की मांग (Simdega family members suspect murder after rape) की है. युवती की बड़ी बहन का कहना है कि जबतक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी, तब तक पोस्टमार्टम करने नहीं दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- बाड़ूबेड़ा जंगल में जामुन के पेड़ से लटका मिला आदिवासी लड़की का शव, प्रेमी के खिलाफ हत्या की एफआईआर
क्या है मामलाः ये घटना सोमवार की है, जब युवती अपने घर बानो के गांव से अपने रिश्तेदार के घर जाने के लिए सुबह के 10 बजे निकली थी. मिली जानकारी के अनुसार वो अपने रिश्तेदार के घर लचरागढ़ में रहकर कॉलेज की पढ़ाई करती थी. लेकिन देर शाम तक वो अपने रिश्तेदार के घर नहीं पहुंची. युवती की बड़ी बहन ने बताया कि उसी शाम 7:00 बजे के लगभग अचानक उन लोगों को एक अनजान नंबर से फोन आता है कि युवती अस्पताल में भर्ती है, जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचे. जब वो लोग अस्पताल पहुंचे तब तक लड़की की मौत हो चुकी थी.
मृतक के परिजनों ने सदर थाना में आवेदन देकर इस मामले की जांच कर उसकी बहन के हत्यारों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की है. उनका कहना है कि उसकी बहन का एक्सीडेंट नहीं हुआ है, दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की गई है. क्योंकि जिस दुर्घटना की बात की जा रही है, उस वक्त उसकी बहन घर से निकलते वक्त जिस जो कपड़े पहनी थी वो नहीं है. लेकिन सदर अस्पताल में आने पर उसने देखा कि उसे कपड़े बदले हुए थे और शरीर पर चोट के निशान है. इसके साथ ही उसको सदर अस्पताल में भर्ती करने वाले लोग फरार हैं. युवती की बहन ने इस मामले में इंसाफ की मांग करते हुए कहा है कि आरोपी चांद अंसारी और इम्तियाज को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की जाएगी, तक तब उसकी बहन के शव का पोस्टमार्टम होने नहीं दिया जाएगा.
इस मामले पर रौतिया समाज के अध्यक्ष रोहित सिंह कहते हैं कि परिजन जिन दो युवकों पर आरोप लगा रहे हैं, प्रशासन आरोपी चांद अंसारी और इम्तियाज को जल्द से जल्द गिरफ्तारी करे. ऐसे कुकृत्य करने वाले को सजा मिलनी चाहिए. वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाइक ने कहा कि पीड़ित परिवार के साथ पार्टी खड़ी है. इस मामले पर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं होने की परिस्थिति में भारतीय जनता पार्टी आंदोलन करने को बाध्य होगी. इधर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन कर दिया गया है, जो पोस्टमार्टम के बाद अपनी रिपोर्ट संबंधित पदाधिकारी को सुपूर्द करेंगे. सदर थाना प्रभारी दयानंद कुमार ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्दी ही इस मामले के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.