ETV Bharat / state

अंधविश्वास ने ले ली जान: सांप के डंसने के बाद ओझा के चक्कर में रहे परिजन, हो गई बच्ची की मौत - सिमडेगा में सर्पदंश से बच्ची की मौत

सिमडेगा में सर्पदंश से एक बच्ची की मौत हो गई. घटना के बाद घरवाले काफी देर तक ओझा के चक्कर में फंसे रहे. पुलिस के समझाने के बाद सदर अस्पताल ले गए लेकिन तब-तक उसकी मौत हो गई.

girl child died of snakebite in simdega
सर्पदंश से बच्ची की मौत
author img

By

Published : Jun 21, 2021, 3:31 PM IST

सिमडेगा: बरसात का मौसम शुरु होते ही जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सर्पदंश की घटनाएं बढ़ जाती हैं. ठेठईटांगर के ताराबोगा में भी सर्पदंश से एक बच्ची की मौत हो गई. ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के ताराबोगा बरटोली गांव में जमीन पर बिस्तर बिछा रही एक बच्ची सविता कुमारी को सांप ने काट लिया.

ये भी पढ़ें- शहर बदल-बदलकर की तीन शादी, चौथा विवाह करते ही 6 बच्चों का बाप गिरफ्तार

ओझा के चक्कर में फंसे रहे घरवाले

घटना के विषय में थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश ने बताया कि सर्पदंश के बाद घरवाले काफी देर तक ओझा के चक्कर में फंसे रहे. मामले की जानकारी मिलते ही ठेठईटांगर पुलिस मौके पर पहुंची और ओझा के चक्कर में फंसे घरवालों को समझाया. घायल बच्ची को तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. ओझागुणी के चक्कर में ना फंसकर यदि परिजन पहले अस्पताल आते तो शायद बच्ची की जान बच सकती थी.

थाना प्रभारी की अपील

थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश ने बताया कि सदर अस्पताल में जब डाॅक्टर ने बच्ची को मृत घोषित किया उसके बाद परिजन पोस्टमार्टम के बिना शव लेकर घर लौट गए. इसकी जानकारी मिलने पर फिर पुलिस ताराबोगा गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. थाना प्रभारी ने सभी से अपील की कि सर्पदंश की घटना के बाद ओझा के चक्कर में न फंसे. जल्द से जल्द पीड़ित को लेकर स्वास्थ्य केंद्र जाएं. गाड़ी की व्यवस्था न हो तो थाने को सूचित करें. यहां की गाड़ी आपको स्वास्थ्य केंद्र पंहुचाएगी.

सिमडेगा: बरसात का मौसम शुरु होते ही जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सर्पदंश की घटनाएं बढ़ जाती हैं. ठेठईटांगर के ताराबोगा में भी सर्पदंश से एक बच्ची की मौत हो गई. ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के ताराबोगा बरटोली गांव में जमीन पर बिस्तर बिछा रही एक बच्ची सविता कुमारी को सांप ने काट लिया.

ये भी पढ़ें- शहर बदल-बदलकर की तीन शादी, चौथा विवाह करते ही 6 बच्चों का बाप गिरफ्तार

ओझा के चक्कर में फंसे रहे घरवाले

घटना के विषय में थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश ने बताया कि सर्पदंश के बाद घरवाले काफी देर तक ओझा के चक्कर में फंसे रहे. मामले की जानकारी मिलते ही ठेठईटांगर पुलिस मौके पर पहुंची और ओझा के चक्कर में फंसे घरवालों को समझाया. घायल बच्ची को तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. ओझागुणी के चक्कर में ना फंसकर यदि परिजन पहले अस्पताल आते तो शायद बच्ची की जान बच सकती थी.

थाना प्रभारी की अपील

थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश ने बताया कि सदर अस्पताल में जब डाॅक्टर ने बच्ची को मृत घोषित किया उसके बाद परिजन पोस्टमार्टम के बिना शव लेकर घर लौट गए. इसकी जानकारी मिलने पर फिर पुलिस ताराबोगा गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. थाना प्रभारी ने सभी से अपील की कि सर्पदंश की घटना के बाद ओझा के चक्कर में न फंसे. जल्द से जल्द पीड़ित को लेकर स्वास्थ्य केंद्र जाएं. गाड़ी की व्यवस्था न हो तो थाने को सूचित करें. यहां की गाड़ी आपको स्वास्थ्य केंद्र पंहुचाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.