सिमडेगा: पुलिस ने उग्रवादियों के खिलाफ एक बार फिर सफलता हासिल की है. सिमडेगा पुलिस ने चार उग्रवादी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार ने बताया कि हाल के दिनों में सिमडेगा और गुमला जिले में फोन कर इसके अलावा अन्य माध्यमों से पीएलएफआई के नाम पर धमकी दी जा रही थी. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए सिमडेगा-गुमला पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए पीएलएफआई के चार उग्रवादियों को धर दबोचा. जिसमें विष्णु मांझी तोरपा निवासी, आयुष टेटे सिमडेगा निवासी, अनिल बाड़ा सिमडेगा निवासी, दर्शन अग्रवाल सिमडेगा निवासी शामिल हैं.
गिरफ्तार किए गए अपराधियों पर मुफस्सिल थाना के कांड संख्या 08/2023, दिनांक 25.04.2023 धारा 387/215/120 (बी) भादवि, 25 (1-बी.)/ए./26/35 आर्म्स एक्ट और सीएलए एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. बीते कुछ महीनों से सिमडेगा पुलिस लगातार अपराधी और उग्रवादियों को विरुद्ध कार्रवाई कर गिरफ्तार कर जेल भेज रही है. विदित हो कि पूर्व में सिमडेगा जिला उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में शुमार रहा है. ऐसे में सिमडेगा पुलिस को अपराध और उग्रवाद को लेकर अत्यधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है, ताकि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे.
गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से एक 9 एमएम का देसी लोडेड पिस्टल, एक देसी लोडेड कट्टा, 9 एमएम का दो जिंदा गोली, दो पीएलएफआई का पर्चा, एक स्मार्टफोन एवं 5 कीपैड, मोबाइल फोन, दो अलग-अलग डायरी जिसमें लेवी की मांग के लिए क्षेत्र के लोगों का मोबाइल नंबर लिखा है, एक सफेद रंग की टीवीएस अपाची मोटरसाइकिल, काला रंग का एक स्कूटी, एक नीला रंग का बैग बरामद किया गया है.