ETV Bharat / state

सिमडेगाः अवैध उत्खनन के खिलाफ विभाग की बड़ी कारवाई, चिप्स लदे चार डंफर जब्त - सिमडेगा में अवैध चिप्स लदे चार डंफर को किया जब्त

सिमडेगा में खनन विभाग ने छापेमारी करते हुए अवैध चिप्स लदे चार डंफर और अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया है. इन दिनों जिले में अवैध उत्खनन और ढुलाई के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है.

four dumper loaded with illegal chips seized in simdega
अवैध चिप्स लदे चार डंफर को किया जब्त
author img

By

Published : Feb 11, 2021, 2:00 PM IST

सिमडेगा: जिला खनन पदाधिकारी कृष्ण कुमार किस्कु की ओर से अवैध उत्खनन के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की गई. दरअसल, विभाग ने छापेमारी करते हुए अवैध चिप्स लदे चार डंफर और अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया है.

इसे भी पढ़ें- दुमकाः अवैध बालू भंडारण को लेकर सघन छापेमारी, 4 ट्रैक्टर जब्त


खनन पदाधिकारी ने बताया कि गुमला से अवैध रूप से चिप्स लोड कर चार डंफर पाकरटांड़ की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी करते हुए चारों डंफर को खुंटीटोली तामड़ा रोड के पास पकड़ लिया गया. वहीं अवैध रूप से बालू परिवहन करते एक ट्रैक्टर को भी खुंटीटोली चौक से जब्त किया गया. सभी जब्त वाहनों को अग्रतर कार्रवाई के लिए सदर थाना के सुपुर्द कर दिया गया. इन दिनों जिले में अवैध उत्खनन और ढुलाई के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है.

सिमडेगा: जिला खनन पदाधिकारी कृष्ण कुमार किस्कु की ओर से अवैध उत्खनन के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की गई. दरअसल, विभाग ने छापेमारी करते हुए अवैध चिप्स लदे चार डंफर और अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया है.

इसे भी पढ़ें- दुमकाः अवैध बालू भंडारण को लेकर सघन छापेमारी, 4 ट्रैक्टर जब्त


खनन पदाधिकारी ने बताया कि गुमला से अवैध रूप से चिप्स लोड कर चार डंफर पाकरटांड़ की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी करते हुए चारों डंफर को खुंटीटोली तामड़ा रोड के पास पकड़ लिया गया. वहीं अवैध रूप से बालू परिवहन करते एक ट्रैक्टर को भी खुंटीटोली चौक से जब्त किया गया. सभी जब्त वाहनों को अग्रतर कार्रवाई के लिए सदर थाना के सुपुर्द कर दिया गया. इन दिनों जिले में अवैध उत्खनन और ढुलाई के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.