सिमडेगा: जिले के पूर्व विधायक नियेल तिर्की का बुधवार को रांची में निधन हो गया. कांग्रेस नेता नियेल तिर्की एकीकृत बिहार के दौरान मंत्री भी रहे थे. उनके निधन की खबर से राजनीति जगत में शोक की लहर है. नियेल बीते सोमवार से रांची के रिम्स में एडमिट थे. बुधवार सुबह अचानक उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी, जिसके बाद उन्हें रिम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान करीब 11 बजे उनका निधन हो गया.
ये भी पढ़ें-सिमडेगा के पूर्व विधायक नियेल तिर्की का निधन, कांग्रेस नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
वैक्सीन लेने से मौत का आरोप
नियेल तिर्की की मौत के बाद उनके बेटे विशाल तिर्की ने आरोप लगाया है कि उनके पिता की मृत्यु वैक्सीन लेने की वजह से हुई है. विशाल ने बताया कि करीब 1 सप्ताह पहले उनके पिता ने कोरोना का पहला टीका लगवाया था, जिसके 4 दिनों के बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी. आनन-फानन में वे लोग नियेल को लेकर रिम्स पहुंचे, जहां उनका इलाज चल रहा था. इसी दौरान बुधवार को करीब 11 बजे रिम्स के ट्रामा सेंटर में उन्होंने अंतिम सांसे ली.
दिवंगत आत्मा के शांति के लिए की गई प्रार्थना
विशाल तिर्की की ओर से आरोप लगाए जाने के बाद जिले में काफी चर्चाएं हो रही हैं. लोगों में कोरोना टीका को लेकर अब भय बढ़ने लगा है. आम लोग अब टीके को लेकर काफी आशंकित हैं कि कोरोना का टीका सुरक्षित है भी या नहीं. नियेल तिर्की के निधन पर राजनितिक पार्टियों ने शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा के शांति के लिए प्रार्थना की.