सिमडेगा: बानो वनक्षेत्र कार्यालय परिसर में बने वनरक्षी आवास का उद्घाटन क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक आरसीसीएफ एटी मिश्रा द्वारा किया गया. पूरे विधि-विधान से पूजा के पश्चात एटी मिश्रा द्वारा शिलापट्ट का अनावरण किया गया.
क्षेत्रीय वन संरक्षक एटी मिश्रा ने वनरक्षी आवास के निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही. उन्होंने जल संरक्षण के लिए गांव के वन समितियों के साथ बैठक कर इसे मजबूत बनाने और अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए ग्रामीणों से अपील की, ताकि पर्यावरण के साथ समन्वय स्थापित हो सके.
ये भी पढ़ें-गिरिडीहः ध्वस्त पड़ने लगा है नहर रिलाइनिंग, बारिश का पानी भी झेल नहीं पा रहा
मिश्रा ने कहा कि पेड़-पौधों से ही जलवायु परिवर्तन बहुत हद तक कंट्रोल किया जा सकता है. ईधर जलडेगा में वन क्षेत्र कार्यालय का भी उद्घाटन किया गया. इस मौके पर उनेहोंने कहा कि वन क्षेत्र कार्यालय खुलने से अवैध रूप से वनों की कटाई और तस्करी पर लगाम लगाने में आसानी होगी.