सिमडेगा: जिले के नगर परिषद कार्यालय में आग लगने से लाखों के कंप्यूटर और कागजात जलकर राख हो गए हैं. सुबह में साफ सफाई के बाद अचानक कंप्यूटर रूम में आग लगने से अफरातफरी फैल गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया है.
ये भी पढ़ें- गोड्डा में ईसीएल राजमहल परियोजना के ओसीपी क्षेत्र में लगी आग, मची अफरातफरी
पूरे कार्यालय में फैल गई आग
सिमडेगा नगर परिषद कार्यालय में आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पूरे कार्यालय परिसर में फैल गई. आग की सूचना मिलते ही सभी कर्मचारी कार्यालय छोड़कर फरार हो गए. बाद में दमकल गाड़ी के कार्यालय पहुंचने तक काफी सामान, कागजात और कंप्यूटर जलकर खाक हो गए थे. आग कैसे लगी अब तक इसका पता नहीं चला है. बता दें कि नगर परिषद कार्यालय में करोड़ों के टेंडर का काम चल रहा था. ऐसे में आग लगने की घटना कैसे हुई जांच के बाद ही पता चल सकेगा.