ETV Bharat / state

सिमडेगा में पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक उग्रवादी ढेर, छह गिरफ्तार

author img

By

Published : May 17, 2020, 10:51 PM IST

सिमडेगा में जलडेगा थाना क्षेत्र के बेंदोचुआं में उग्रवादी और पुलिस के बीच भीषण मुठभेड़ हुई. इस दौरान पुलिस की ओर से लगभग 300 राउंड फायरिंग की गई.

Encounter between police and militants in Simdega
सिमडेगा में उग्रवादियों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़

सिमडेगा: जलडेगा थाना क्षेत्र के बेंदोचुआं में उग्रवादी और पुलिस के बीच भीषण मुठभेड़ हुई. घटना के बारे में एसपी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि रविवार सुबह एसटीएफ और जिला पुलिस की टीम द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा था. पुलिस को पास आता देख उग्रवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद दोनों ओर से बेंदोचुआं जंगल में मुठभेड़ शुरू हो गई. इसमें एक उग्रवादी पंडित मारा गया. एसपी ने बताया कि मुठभेड़ में शामिल उग्रवादी सचित सिंह और तिलकेश्वर ग्रुप हैं.

बता दें मारा गया उग्रवादी पंडित जोनल कमांडर सचित सिंह का बॉडीगार्ड हुआ करता था. वहीं, दूसरा घायल उग्रवादी प्रवीण कंडुलना बानो क्षेत्र का एरिया कमांडर है, जो पुलिस मुठभेड़ में घायल है. यह पूर्व के कई मामलों में वांछित था, इसके घर की कुर्की का भी आदेश था. घायल प्रवीण कंडुलना को अस्पताल ले जाया गया. जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया.

इन सबके अलावा पांच अन्य उग्रवादियों को भी गिरफ्तार किया गया है. इसमें दो महिला उग्रवादी मोयलेन डांग उम्र-21 वर्ष जलडेगा निवासी और हेमंती तोपनो उम्र-21 वर्ष महाबुआंग निवासी को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, बिरसा कोगाड़ी उम्र-19 वर्ष महाबुआंग निवासी, सनीका कंडुलना उम्र-20 वर्ष रनिया थाना खूंटी जिला निवासी शामिल हैं. इसके अलावा एक अन्य उग्रवादी जॉनसन बारला उम्र-25 वर्ष गोहराम रनिया थाना खूंटी जिला निवासी को गिरफ्तार किया गया है.

जॉनसन बारला कोलेबिरा क्षेत्र का एरिया कमांडर है. जो पूर्व में भी पुलिस के विरुद्ध कई कांडों में वांछित रहा है. गिरफ्तार महिला उग्रवादी मोयलेन बडिंग गर्भवती बताई जा रही है. जो पूर्व में भी मानव तस्करी मामले में वांछित थी. इन दिनों उग्रवादी गतिविधियों में महिला दस्ता भी काफी सक्रिय भूमिका में दिखाई दे रही है. इस मुठभेड़ में एसपी संजीव कुमार, अभियान एसपी निर्मल गोप, जेजे टीम के पदाधिकारी और जिला पुलिस के जवान शामिल थे.

दो एरिया कमांडरों की गिरफ्तारी से सिमडेगा जिले के तीन नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति व्यवस्था की उम्मीद बढ़ गई है. इन उग्रवादियों के कारण जलडेगा, बानो और कोलेबिरा के क्षेत्रों में काफी दहशत थी. एसपी ने बताया कि बीते कुछ दिनों से ये उग्रवादी विभिन्न लोगों को फोन कर लेवी की मांग कर रहे थे. जिसकी गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस सक्रिय थी. मुठभेड़ में लगभग 16 उग्रवादियों की सूचना थी, लेकिन अन्य भागने में सफल रहे

सिमडेगा: जलडेगा थाना क्षेत्र के बेंदोचुआं में उग्रवादी और पुलिस के बीच भीषण मुठभेड़ हुई. घटना के बारे में एसपी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि रविवार सुबह एसटीएफ और जिला पुलिस की टीम द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा था. पुलिस को पास आता देख उग्रवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद दोनों ओर से बेंदोचुआं जंगल में मुठभेड़ शुरू हो गई. इसमें एक उग्रवादी पंडित मारा गया. एसपी ने बताया कि मुठभेड़ में शामिल उग्रवादी सचित सिंह और तिलकेश्वर ग्रुप हैं.

बता दें मारा गया उग्रवादी पंडित जोनल कमांडर सचित सिंह का बॉडीगार्ड हुआ करता था. वहीं, दूसरा घायल उग्रवादी प्रवीण कंडुलना बानो क्षेत्र का एरिया कमांडर है, जो पुलिस मुठभेड़ में घायल है. यह पूर्व के कई मामलों में वांछित था, इसके घर की कुर्की का भी आदेश था. घायल प्रवीण कंडुलना को अस्पताल ले जाया गया. जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया.

इन सबके अलावा पांच अन्य उग्रवादियों को भी गिरफ्तार किया गया है. इसमें दो महिला उग्रवादी मोयलेन डांग उम्र-21 वर्ष जलडेगा निवासी और हेमंती तोपनो उम्र-21 वर्ष महाबुआंग निवासी को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, बिरसा कोगाड़ी उम्र-19 वर्ष महाबुआंग निवासी, सनीका कंडुलना उम्र-20 वर्ष रनिया थाना खूंटी जिला निवासी शामिल हैं. इसके अलावा एक अन्य उग्रवादी जॉनसन बारला उम्र-25 वर्ष गोहराम रनिया थाना खूंटी जिला निवासी को गिरफ्तार किया गया है.

जॉनसन बारला कोलेबिरा क्षेत्र का एरिया कमांडर है. जो पूर्व में भी पुलिस के विरुद्ध कई कांडों में वांछित रहा है. गिरफ्तार महिला उग्रवादी मोयलेन बडिंग गर्भवती बताई जा रही है. जो पूर्व में भी मानव तस्करी मामले में वांछित थी. इन दिनों उग्रवादी गतिविधियों में महिला दस्ता भी काफी सक्रिय भूमिका में दिखाई दे रही है. इस मुठभेड़ में एसपी संजीव कुमार, अभियान एसपी निर्मल गोप, जेजे टीम के पदाधिकारी और जिला पुलिस के जवान शामिल थे.

दो एरिया कमांडरों की गिरफ्तारी से सिमडेगा जिले के तीन नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति व्यवस्था की उम्मीद बढ़ गई है. इन उग्रवादियों के कारण जलडेगा, बानो और कोलेबिरा के क्षेत्रों में काफी दहशत थी. एसपी ने बताया कि बीते कुछ दिनों से ये उग्रवादी विभिन्न लोगों को फोन कर लेवी की मांग कर रहे थे. जिसकी गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस सक्रिय थी. मुठभेड़ में लगभग 16 उग्रवादियों की सूचना थी, लेकिन अन्य भागने में सफल रहे

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.