सिमडेगा: बोलबा के तलमंगा सरईजोर गांव के ग्रामीण हाथियों से परेशान हैं. यहां लगातार 21 जून से ग्रामीण बस्ती में आ रहे हाथियों को खदेड़ रहे हैं. हाथी रोज आ रहे, कुछ घरों को ध्वस्त करके अनाज चट कर रहे हैं.
बीते तीन दिनों में हाथियों ने जलधर मांझी, क्लारा कुल्लू, कुंवर मांझी, भूपनाथ सिंह, लक्ष्मण सिंह एवं सुन्दरा मांझी के घरों को ध्वस्त कर दिया है. साथ ही घर में रखा अनाज भी चट कर गये हैं.
गजराज अब सीधे-सीधे रोड में सफर कर रहे ग्रामीणों के अनाज को भी उदरस्थ करने लगे हैं. पिड़ियापोंछ गांव निवासी प्रेम किड़ो 4 बोरी धान बीज केरसई से ला रहा था.
यह भी पढ़ेंः गिरिडीहः कटहल तोड़ने को लेकर विवाद में फायरिंग, आरोपी गिरफ्तार
अचानक छुरिया घाटी में हाथियों से वह घिर गया. उसने जान बचाने के लिए दूर भागने में अपनी भलाई समझी. गजराजों ने सड़क पर ही उसके 4 बोरी धान को चट कर गये और चलते बने.
प्रेम किड़ो को खाली हाथ मायूसी के साथ घर लौटने को मजबूर होना पड़ा. ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथियों से हो रही समस्या से निजात दिलाने और पीड़ितों को राहत पहुंचाने की गुहार लगाई है.