ETV Bharat / state

चरम पर झारखंड का चुनावी पारा, 1 को अमित शाह तो 2 दिसंबर को राहुल भरेंगे हुंकार

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की 20 विधानसभा सीटों पर चुनाव प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों का दौरा शुरू हो चुका है. इसी क्रम में 1 दिसंबर को बीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह और 2 दिसंबर को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी सिमडेगा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.

Election meeting of Amit Shah and Rahul Gandhi in Simdega
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Nov 29, 2019, 1:59 PM IST

सिमडेगा: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 30 नवंबर को होगी. जिसके लिए प्रचार-प्रसार गुरुवार को ही समाप्त हो गया. दूसरे चरण के चुनाव को लेकर प्रचार अभियान परवान चढ़ने लगा है. गुजरते दिनों के साथ चुनावी माहौल और गर्म होता जा रहा है. इसी क्रम में 1 दिसंबर को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और 2 दिसंबर को कांग्रेस के राहुल गांधी सिमडेगा में हुंकार भरेंगे.

दूसरे चरण की 20 सीटों के लिए करेंगे प्रचार

सत्ता को बरकरार रखने की कोशिशों में जुटी बीजेपी ने प्रधानमंत्री मोदी समेत कई स्टार प्रचारकों को मैदान में उतारा है. वहीं, सत्ता पाने को बेताब कांग्रेस भी फिल्म अभिनेत्री समेत कई स्टार प्रचारकों को लगातार झारखंड भेज रही है. विधानसभा चुनाव के पहले चरण के दौरान दोनों पार्टियों के कई स्टार प्रचारकों ने सभाएं की. अब दूसरे चरण की 20 सीटों पर चुनाव प्रचार के लिए बीजेपी-कांग्रेस में सभा की होड़ लगी है. दोनों पार्टियां स्टार प्रचारकों के कार्यक्रम तय करने में व्यस्त हैं. इसी क्रम में 1 दिसंबर को बीजेपी के स्टार प्रचारक और केंद्रीय अध्यक्ष अमित शाह की प्रदेश में सभा सिमडेगा में तय है. वहीं, 2 दिसंबर को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी सिमडेगा की धरती पर अपने कार्यकर्ताओं के बीच चुनावी हुंकार भरेंगे.

अमित शाह का तीसरा चुनावी दौरा

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के मद्देनजर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 1 दिसंबर को सिमडेगा बाजार में आयोजित होने वाली रैली को संबोधित करेंगे. इस दौरान वे विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसमें जनता को अपने समर्थन में करने की पुरजोर कोशिश करेंगे. वहीं दूसरी ओर 2 दिसंबर को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की रैली भी सिमडेगा के बाजारटांड में निर्धारित है. ऐसे में दोनों कद्दावर नेता के आने से सिमडेगा विधानसभा का यह महामुकाबला काफी दिलचस्प होता दिख रहा है. पिछले 2 विधानसभा चुनावों में इस सीट से जीतते आ रही बीजेपी अबकी बार सिमडेगा सीट बचा पाती है या यह सीट इस बार कांग्रेस के खाते में चली जाती है, यह तो चुनाव परिणाम के दिन ही पता चलेगा. आगामी 7 दिसंबर को दूसरे चरण के दौरान इस विधानसभा सीट पर चुनाव होने हैं. ऐसे में राष्ट्रीय पार्टी के दोनों कद्दावर नेताओं की रैली काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

इसे भी पढ़ें- चतरा में थमा भोंपू का शोर, पोलिंग पार्टी कलस्टरों पर रवाना

सिमडेगा विधानसभा सीट से एक तरफ जहां बीजेपी ने पूर्व विधायक निर्मल कुमार बेसरा के बेटे श्रद्धानंद बेसरा को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस ने अपने समर्पित कार्यकर्ता भूषण बाड़ा पर भरोसा जताया है. जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे सियासी पारा भी चढ़ने लगा है. पार्टी कार्यकर्ता से लेकर राष्ट्रीय स्तर के नेताओं के क्षेत्र भ्रमण से क्षेत्र का महौल पूरी तरह से राजनीतिक हो चुका है.

सिमडेगा: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 30 नवंबर को होगी. जिसके लिए प्रचार-प्रसार गुरुवार को ही समाप्त हो गया. दूसरे चरण के चुनाव को लेकर प्रचार अभियान परवान चढ़ने लगा है. गुजरते दिनों के साथ चुनावी माहौल और गर्म होता जा रहा है. इसी क्रम में 1 दिसंबर को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और 2 दिसंबर को कांग्रेस के राहुल गांधी सिमडेगा में हुंकार भरेंगे.

दूसरे चरण की 20 सीटों के लिए करेंगे प्रचार

सत्ता को बरकरार रखने की कोशिशों में जुटी बीजेपी ने प्रधानमंत्री मोदी समेत कई स्टार प्रचारकों को मैदान में उतारा है. वहीं, सत्ता पाने को बेताब कांग्रेस भी फिल्म अभिनेत्री समेत कई स्टार प्रचारकों को लगातार झारखंड भेज रही है. विधानसभा चुनाव के पहले चरण के दौरान दोनों पार्टियों के कई स्टार प्रचारकों ने सभाएं की. अब दूसरे चरण की 20 सीटों पर चुनाव प्रचार के लिए बीजेपी-कांग्रेस में सभा की होड़ लगी है. दोनों पार्टियां स्टार प्रचारकों के कार्यक्रम तय करने में व्यस्त हैं. इसी क्रम में 1 दिसंबर को बीजेपी के स्टार प्रचारक और केंद्रीय अध्यक्ष अमित शाह की प्रदेश में सभा सिमडेगा में तय है. वहीं, 2 दिसंबर को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी सिमडेगा की धरती पर अपने कार्यकर्ताओं के बीच चुनावी हुंकार भरेंगे.

अमित शाह का तीसरा चुनावी दौरा

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के मद्देनजर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 1 दिसंबर को सिमडेगा बाजार में आयोजित होने वाली रैली को संबोधित करेंगे. इस दौरान वे विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसमें जनता को अपने समर्थन में करने की पुरजोर कोशिश करेंगे. वहीं दूसरी ओर 2 दिसंबर को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की रैली भी सिमडेगा के बाजारटांड में निर्धारित है. ऐसे में दोनों कद्दावर नेता के आने से सिमडेगा विधानसभा का यह महामुकाबला काफी दिलचस्प होता दिख रहा है. पिछले 2 विधानसभा चुनावों में इस सीट से जीतते आ रही बीजेपी अबकी बार सिमडेगा सीट बचा पाती है या यह सीट इस बार कांग्रेस के खाते में चली जाती है, यह तो चुनाव परिणाम के दिन ही पता चलेगा. आगामी 7 दिसंबर को दूसरे चरण के दौरान इस विधानसभा सीट पर चुनाव होने हैं. ऐसे में राष्ट्रीय पार्टी के दोनों कद्दावर नेताओं की रैली काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

इसे भी पढ़ें- चतरा में थमा भोंपू का शोर, पोलिंग पार्टी कलस्टरों पर रवाना

सिमडेगा विधानसभा सीट से एक तरफ जहां बीजेपी ने पूर्व विधायक निर्मल कुमार बेसरा के बेटे श्रद्धानंद बेसरा को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस ने अपने समर्पित कार्यकर्ता भूषण बाड़ा पर भरोसा जताया है. जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे सियासी पारा भी चढ़ने लगा है. पार्टी कार्यकर्ता से लेकर राष्ट्रीय स्तर के नेताओं के क्षेत्र भ्रमण से क्षेत्र का महौल पूरी तरह से राजनीतिक हो चुका है.

Intro:1 को अमित शाह तो 2 को राहुल गांधी सिमडेगा में रैली को करेंगे संबोधित

राहुल गांधी, नंबर 2 और सिमडेगा का खास कनेक्शन है...जी हां। ये बात इसलिए कह रहे क्योंकि इसके पूर्व भी कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का सिमडेगा आगमन मई महीने की 2 तारीख को हुआ था। इसमें कोई कारण है या इत्तेफाक यह तो सोचने वाली बात है।

सिमडेगा: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 1 दिसंबर को सिमडेगा में..आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उनकी प्रचार रैली सिमडेगा के बाजार में आयोजित की जा रही है। इस दौरान वे विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। जिसमें जनता को अपने समर्थन में करने की पुरजोर कोशिश भी करेंगे। वहीं दूसरी ओर 2 दिसंबर को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की रैली भी सिमडेगा के बाजारटांड में निर्धारित है। ऐसे में दोनों कद्दावर नेता के आने से सिमडेगा विधानसभा का यह महामुकाबला काफी दिलचस्प होता प्रतीत हो रहा है। पिछले दो कार्यकाल से भाजपा के खाते में रहने वाली सिमडेगा विधानसभा सीट बचा पाती है अथवा फिसल कर कांग्रेस के खाते में जाती है। यह तो चुनाव परिणाम ही बताएगा। आगामी 7 दिसंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में राष्ट्रीय पार्टी के दोनों कद्दावर नेताओं की रैली काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। एक तरफ जहां भाजपा ने पूर्व विधायक निर्मल कुमार बेसरा के सुपुत्र श्रद्धानंद बेसरा को उम्मीदवार बनाया है। वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस ने अपने समर्पित कार्यकर्ता भूषण बाड़ा को मैदान में उतार कर अपना भरोसा जताया है।
जैसे-जैसे चुनाव की तारीख के नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे सियासी पारा भी चढ़ने लगा है। पार्टी कार्यकर्ता से लेकर राष्ट्रीय स्तर के नेता क्षेत्रों के चक्कर लगा रहे हैं। और अपनी उपलब्धियां एवं घोषणाओं से जनता जनार्दन को रिझाने के कोशिशों में लगे हैं।Body:NoConclusion:No
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.