ETV Bharat / state

आय से अधिक संपत्ति मामला: ईडी ने छापेमारी कर पूर्व मंत्री एनोस एक्का की संपत्ति की जब्त - पूर्व मंत्री एनोस एक्का की संपत्ति जब्त

आय से अधिक संपत्ति मामले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने गुरुवार को पूर्व मंत्री एनोस एक्का के दो ठिकानों पर छापेमारी कर संपत्ति जब्त की है. आय से अधिक संपत्ति मामले में एनोस को सजा भी हो चुकी है.

property of former minister Enos Ekka attached.
एनोस एक्का की संपत्ति जब्त.
author img

By

Published : Feb 4, 2021, 10:27 PM IST

सिमडेगा: आय से अधिक संपत्ति मामले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने गुरुवार को पूर्व मंत्री एनोस एक्का के दो ठिकानों पर छापेमारी कर संपत्ति जब्त की है. ईडी की टीम ने थाना टोली और सदर थाना के सामने बिल्डिंग में छापेमारी की.

ईडी की टीम ने सिमडेगा में पूर्व मंत्री एनोस एक्का की थाना टोली स्थित प्लाट संख्या 5088 पर नोटिस चिपकाया. नोटिस के मुताबिक आय से अधिक संपत्ति मामले में यह जमीन जब्त की गई है. हालांकि, नोटिस के बावजूद अभी तक जमीन का गेट खुला हुआ है. इसे सील नहीं किया गया है. ईडी ने सदर थाना के सामने प्लॉट नंबर 681 में एनोस एक्का की अपार्टमेंट पर भी नोटिस चिपकाया है.

यह भी पढ़ें: हेमंत कैबिनेट के 10वें मंत्री की ताजपोशी कल, हफीज उल हसन बनेंगे मंत्री

बता दें पूर्व मंत्री एनोस एक्का पर पहले से आय से अधिक संपत्ति मामला चल रहा है. इस मामले में एनोस को सजा भी हो चुकी है. ईडी ने इससे पहले भी एनोस एक्का की कई संपत्तियों को जब्त किया है. एनोस एक्का अभी पैरोल पर बाहर हैं.

सिमडेगा: आय से अधिक संपत्ति मामले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने गुरुवार को पूर्व मंत्री एनोस एक्का के दो ठिकानों पर छापेमारी कर संपत्ति जब्त की है. ईडी की टीम ने थाना टोली और सदर थाना के सामने बिल्डिंग में छापेमारी की.

ईडी की टीम ने सिमडेगा में पूर्व मंत्री एनोस एक्का की थाना टोली स्थित प्लाट संख्या 5088 पर नोटिस चिपकाया. नोटिस के मुताबिक आय से अधिक संपत्ति मामले में यह जमीन जब्त की गई है. हालांकि, नोटिस के बावजूद अभी तक जमीन का गेट खुला हुआ है. इसे सील नहीं किया गया है. ईडी ने सदर थाना के सामने प्लॉट नंबर 681 में एनोस एक्का की अपार्टमेंट पर भी नोटिस चिपकाया है.

यह भी पढ़ें: हेमंत कैबिनेट के 10वें मंत्री की ताजपोशी कल, हफीज उल हसन बनेंगे मंत्री

बता दें पूर्व मंत्री एनोस एक्का पर पहले से आय से अधिक संपत्ति मामला चल रहा है. इस मामले में एनोस को सजा भी हो चुकी है. ईडी ने इससे पहले भी एनोस एक्का की कई संपत्तियों को जब्त किया है. एनोस एक्का अभी पैरोल पर बाहर हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.