सिमडेगा: झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा जल्द ही होने वाली है. ऐसे में सिमडेगा में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराना किसी चुनौती से कम नहीं है. आगामी चुनाव को लेकर जिला पुलिस और सीआरपीएफ की तरफ से विशेष चौकसी बरती जा रही है.
सिमडेगा के बानो, गिरदा, बोलबा और कोलेबिरा क्षेत्र में शांतिपूर्ण चुनाव कराया जा सके, इसके लिए रणनीति के तहत जिला प्रशासन लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. जिले के पहाड़ी क्षेत्रों और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कड़ी निगरानी की जा रही है. सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में जनता दरबार के माध्यम से पुलिस लोगों के बीच अपनी जगह बनाने का हरसंभव प्रयास कर रही है, जिससे लोग पुलिस से जुड़े और क्षेत्र की सूचनाओं को साझा करे.
इसे भी पढ़ें:- 'पुलिस अंकल' की मदद से जरूरतमंदों को मिल रही FREE शिक्षा, एसपी की पहल पर 500 बच्चों को मिल रहा लाभ
एसपी संजीव कुमार सिंह ने कहा कि लोगों को मतदान के लिए भयमुक्त वातावरण मिले यह सुनिश्चित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव भी शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराये गये थे और आगामी विधानसभा चुनाव के लिए उसी फॉर्मूले पर काम किया जा रहा है. पुलिस कप्तान ने बताया कि सभी संवेदनशील सड़कों का निरीक्षण किया जा रहा है. वहीं, सभी थाना प्रभारी को इससे संबंधित दिशा निर्देश दिए गए हैं.