सिमडेगा: जिले के कोलेबिरा प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित जेएसएलपीएस कलस्टर में दीदी बाड़ी योजना का शुभारंभ किया गया. इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार, अंचलाधिकारी प्रताप मिंज, प्रखंड प्रमुख दीपक कंडुलना मौजूद रहे.
हर तरह की सब्जियां लगाने की सिखाई जाएगी विधि
मौके पर बीडीओ अजय कुमार ने कहा कि शहरों में तीन रंगों की ट्रैफिक लाइट का इस्तेमाल किया जाता है. ठीक उसी तरह लोगों को खाने में भी तीन रंगो की सब्जी और फल होना चाहिए. आज पूरे देश में 100 में 42 महिलाओं में खून की कमी पाई जाती है. इसके पीछे का मुख्य कारण सही पोषक तत्व नहीं मिल पाने माना जाता है, इसलिए सरकार की ओर से मनरेगा और जेएसएलपीएस की ओर से दीदी बाड़ी योजना का शुभारंभ किया गया है. इसके तहत दीदियों की ओर से हर तरह की सब्जियां लगाने की विधि सिखाई जाएगी, ताकि लोग सभी प्रकार की ताजा सब्जी का खा सके.
ये भी पढ़ें-झारखंड उपचुनाव में दोनों सीटों पर महागठबंधन की जीत
बीडीओ ने कहा कि एक डिसमिल जमीन में सब्जी उगाने के लिए सरकार की ओर से 17 हजार रुपए और बीज दिए जाएंगे. इस योजना का शुभारंभ प्रखंड आवास परिसर में की गई है, जिसमें सभी तरह की साग सब्जी के अलावा पपीता का पौधा भी लगाया गया है. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कनीय अभियंता सोनू नायक, एसबीएम गौरव कुमार, पंचायत सचिव संजय मुकुट बिलुंग और सभी पंचायत के मुखिया उपस्थित थे.