सिमडेगा: जिले के उपायुक्त सुशांत गौरव ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान कोचेडेगा चौक के समीप मास्क चेकिंग अभियान का निरीक्षण किया. सदर अंचलाधिकारी प्रताप मिंज के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी सहित पुलिस बल के जवान मास्क चेकिंग अभियान में मौजूद रहे. अंचलाधिकारी ने बताया कि मास्क चेकिंग के साथ लोगों को संक्रमण से बचाव और रोकथाम के प्रति जागरूक करने का भी कार्य किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- रांची: साइबर क्रिमिनल्स के निशाने पर अब फिक्स डिपॉजिट खाते, पुलिस ने जारी किया पोस्टर
बिना मास्क के पाये गये लोगों से 500 रुपए जुर्माना वसूला गया. इसके अलावा उपायुक्त ने समीप के शेड की जर्जर स्थिति को देख मरम्मत कराने का निर्देश दिया, जिससे आमजनों के साथ चेकिंग अभियान के दौरान अधिकारी को चालान काटने और बैठने की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी. इसके लिए शेड की मरम्मत का प्राक्कलन तैयार करते हुए समर्पित करने का निर्देश दिया गया. इस दौरान उपायुक्त सहित अनुमंडल पदाधिकारी महेन्द्र कुमार और जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अजय कुमार उपस्थित थे.