ETV Bharat / state

सिमडेगा डीईओ और एसडीईओ पहुंचे बानो प्रखंड, एसएस प्लस टू विद्यालय का औचक निरीक्षण कर दिए कई दिशा निर्देश - School Inspection In Simdega

डीईओ और एसडीईओ ने सिमडेगा के बानो प्रखंड अंतर्गत एसएस प्लस टू विद्यालय का औचक निरीक्षण (DEO And SDEO Surprise Inspection Of School)किया. इस दौरान शिक्षकों के कई दिशा-निर्देश दिए.

DEO And SDEO Surprise Inspection Of School
DEO And SDEO Surprise Inspection Of School
author img

By

Published : Dec 16, 2022, 6:37 PM IST

सिमडेगा: जिला शिक्षा पदाधिकारी मोहन झा और अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी बादल राज ने गुरुवार को जिले के बानो प्रखंड स्थित एसएस प्लस टू विद्यालय का औचक (School Inspection In Simdega) निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों के कई दिशा निर्देश दिए.

ये भी पढे़ं-Video: सिमडेगा में डीएसई की पाठशाला

कक्षा का निरीक्षण कर बच्चों से किए कई सवालः जिला शिक्षा पदाधिकारी और अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी ने इस दौरान शिक्षकों की उपस्थिति और छात्रों की उपस्थिति रजिस्टर की जांच की. साथ ही डीईओ ने कक्षा का भी निरीक्षण किया. कक्षा के निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी ने पढ़ाई जा रही भूगोल विषय से संबंधित विद्यार्थियो से कई सवाल किए. वहीं बच्चों को अपने शिक्षक से पढ़ाई से संबंधित खुल कर बात करने की सलाह दी.

बच्चों के अंग्रेजी के महत्व की जानकारी दीः वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी (Mohan Jha)ने कॉमर्स और आर्ट्स की चल रही सभी कक्षाओं का निरीक्षण कर जानकारी ली. वहीं अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी बादल राज ने आर्ट्स कक्षा और अंग्रेजी की कक्षा का निरीक्षण कर विद्यार्थियों को अंग्रेजी से संबंधित कई जानकारी दी. साथ ही अंग्रेजी के महत्व को बताया और संबंधित सवाल-जवाब किए.

मध्याह्न भोजन का भी निरीक्षण कियाः इस दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी और अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी ने मध्याह्न भोजन का भी निरीक्षण किया. विद्यालय में बन रहे मध्याह्न भोजन (Mid Day Meal) का अवलोकन कर रसोईया से मेनू की जानकारी ली. साथ ही बच्चों के मेनू के अनुसार मध्याह्न भोजन देने का निर्देश दिया. इस दौरान डीईओ ने रसोईया को मिलने वाले मानदेय के विषय में जानकारी ली.

इस मौके पर ये थे मौजूदः इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य अनन्त किशोर पंडा, डॉ संजय कुमार, वरुण कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता चूड़ामणि यादव आदि उपस्थित थे.

सिमडेगा: जिला शिक्षा पदाधिकारी मोहन झा और अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी बादल राज ने गुरुवार को जिले के बानो प्रखंड स्थित एसएस प्लस टू विद्यालय का औचक (School Inspection In Simdega) निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों के कई दिशा निर्देश दिए.

ये भी पढे़ं-Video: सिमडेगा में डीएसई की पाठशाला

कक्षा का निरीक्षण कर बच्चों से किए कई सवालः जिला शिक्षा पदाधिकारी और अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी ने इस दौरान शिक्षकों की उपस्थिति और छात्रों की उपस्थिति रजिस्टर की जांच की. साथ ही डीईओ ने कक्षा का भी निरीक्षण किया. कक्षा के निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी ने पढ़ाई जा रही भूगोल विषय से संबंधित विद्यार्थियो से कई सवाल किए. वहीं बच्चों को अपने शिक्षक से पढ़ाई से संबंधित खुल कर बात करने की सलाह दी.

बच्चों के अंग्रेजी के महत्व की जानकारी दीः वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी (Mohan Jha)ने कॉमर्स और आर्ट्स की चल रही सभी कक्षाओं का निरीक्षण कर जानकारी ली. वहीं अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी बादल राज ने आर्ट्स कक्षा और अंग्रेजी की कक्षा का निरीक्षण कर विद्यार्थियों को अंग्रेजी से संबंधित कई जानकारी दी. साथ ही अंग्रेजी के महत्व को बताया और संबंधित सवाल-जवाब किए.

मध्याह्न भोजन का भी निरीक्षण कियाः इस दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी और अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी ने मध्याह्न भोजन का भी निरीक्षण किया. विद्यालय में बन रहे मध्याह्न भोजन (Mid Day Meal) का अवलोकन कर रसोईया से मेनू की जानकारी ली. साथ ही बच्चों के मेनू के अनुसार मध्याह्न भोजन देने का निर्देश दिया. इस दौरान डीईओ ने रसोईया को मिलने वाले मानदेय के विषय में जानकारी ली.

इस मौके पर ये थे मौजूदः इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य अनन्त किशोर पंडा, डॉ संजय कुमार, वरुण कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता चूड़ामणि यादव आदि उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.