सिमडेगा: शहरी क्षेत्र के बाजार टोली स्थित सरकारी स्कूल के पास शनिवार सुबह एक युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. युवक की लाश मिलने की खबर मानो शहर में आग की तरह फैली. मृतक युवक का नाम सन्नी पासवान बताया जा रहा है. जो रांची के कोकर गितिलकोचा का निवासी है.
ये भी पढ़े- धनबाद: सिमडेगा के युवक की धनबाद में मौत, कुंए में पड़ा मिला शव
मेहनत मजदूरी करता था युवक
पास-पड़ोस के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार सन्नी बीते करीब छह-सात महीने से सिमडेगा में रहता था. हालांकि उसका कोई घर नहीं था, इसलिए इधर-उधर रहकर और थोड़ी बहुत मेहनत मजदूरी कर अपनी जीविका चला रहा था. लोगों ने बताया कि शुक्रवार रात सन्नी ने दो युवकों के साथ एक पेड़ के नीचे बैठकर खाना-पीना किया था. जिसके अगली सुबह सन्नी की लाश बरामद हुई.
शव के पास मिला नशीला पदार्थ
बता दें कि शव के पास से गांजा की पुड़िया बरामद की गई है. इधर मामले की सूचना मिलने पर सदर थाना के एसआई ईश्वर मरांडी ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामला दर्ज कर शव को अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं पुलिस ने मृतक के परिजनों को मामले की सूचना दी है. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. बता दें कि पूरे मामले की जांच सभी एंगल से की जा रही है.