सिमडेगा: उपायुक्त अजय कुमार सिंह ने मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 को लेकर रविवार को पुनरीक्षण कार्यों से संबंधित विभिन्न गतिविधियों और कार्य की प्रगति की जानकारी प्राप्त की. इस दौरान उन्होंने 71-कोलेबिरा, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत कोलेबिरा प्रखंड के मतदान केंद्र संख्या 11, 13, 18, 19, 29, 31 और 34 में लगाए गए विशेष कैंप का निरीक्षण किया.
ये भी पढ़ें-सिमडेगा में शांति समिति की बैठक, दीपावली और छठ पर्व में की जाएगी ड्रोन से निगरानी
शीघ्र कार्य को पूरा करने का निर्देशः इस क्रम में उपायुक्त ने मृत मतदाताओं से संबंधित लक्ष्य और लक्ष्य के विरुद्ध भरे गए प्रपत्र-7 (अभिलेख सहित), फोटो के लक्ष्य और लक्ष्य के विरुद्ध प्रपत्र-8 और नए मतदाताओं के निबंधन के लक्ष्य के विरुद्ध प्रपत्र-6 के संकलन और प्रविष्टियों से संबंधित जांच की. जिसमें अभी तक प्रपत्र-7 और प्रपत्र-8 से संबंधित संकलन और प्रविष्टि शत-प्रतिशत पूर्ण नहीं पाया गया. इस दौरान उपायुक्त शीघ्र कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया.
जांच के क्रम में दिये कई दिशा निर्देश:उपायुक्त ने बीएलओ और बीएलओ सुपरवाइजर को निर्देश दिया कि प्रपत्र-7 से संबंधित अभिलेख एक सप्ताह के भीतर शत-प्रतिशत तैयार करें और संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को सौंपे. साथ ही ब्लैक एंड व्हाइट तस्वरी पुराने इपिक कार्ड को प्रपत्र-8 के माध्यम से शत- प्रतिशत पूर्ण करना सुनिश्चित करें. साथ ही नए मतदाताओं के निबंधन से संबंधित लक्ष्य के अनुरूप प्रपत्र-6 का संकलन और प्रविष्टि करना सुनिश्चित करेंगे.
प्रतिदिन मतदान केंद्रों का निरीक्षण करेंः इस दौरान उपायुक्त ने बीएलओ सुपरवाइजर को निर्देश दिया कि प्रतिदिन संबंधित मतदान केंद्र के क्षेत्र का भ्रमण करें और बीएलओ के साथ विचार-विमर्श करते हुए लक्ष्य के अनुरूप कार्य को संपादित करें. वहीं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकरी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि प्रत्येक दिन कुछ मतदान केंद्रों का भ्रमण करें और बीएलओ सुपरवाइजर के साथ बैठक करते हुए कार्यों को समय पर निष्पादित करें.
निरीक्षण के दौरान जिला समाज कल्याण पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी मनीष कुमार, एइआरओ सह बीडीओ कोलेबिरा विरेंद्र किंडो आदि मौजूद थे.