सिमडेगा: दुनिया भर में कोरोना वायरस से हड़कंप मचा है. कोरोना वायरस से बचाव को लेकर भीड़-भाड़ वाले इलाकों से बचने को भी कहा गया है. कई राज्यों ने अपने यहां इसको लेकर निर्देश भी जारी कर दिए हैं. जिला प्रशासन ने भी सामाजिक दूरी और मास्क का प्रयोग आमलोगों के लिए अनिवार्य कर दिया है. इसी कड़ी में सुरक्षा के मद्देनजर उपायुक्त ने साप्ताहिक बाजार का औचक निरीक्षण किया और सब्जी विक्रेताओं को सलाह दी.
ये भी पढ़ें- गढ़वा में 2 बच्चे पाए गए कोरोना पॉजिटिव, कार्रवाई में जुटा प्रशासन
छाता लगाकर करें सब्जियों की बिक्री
सुरक्षा की जांच के लिए उपायुक्त पैदल ही शहरी क्षेत्र स्थित अलबर्ट एक्का स्टेडियम पहुंचे. जहां उन्होंने कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम के उपायों के मद्देनजर साप्ताहिक बाजार का औचक निरीक्षण किया. बाजार पहुंचने पर उन्होंने कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम के उपायों तथा सब्जी विक्रेताओं की सुविधाओं का अवलोकन किया और सब्जी विक्रताओं को छाता लगाकर सब्जी बिक्री करने की दिशा में सब्जी विक्रेताओं को सलाह दी.
कार्यपालक पदाधिकारी को दिए निर्देश
वहीं उपायुक्त ने कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को सब्जी विक्रेताओं के लिए छांव की सुविधा बहाल करने का निर्देश दिया. इसके अलावा बाजार में सब्जियों के मूल्य की भी जानकारी प्राप्त की. इस बाजार के ईद-गिर्द पुलिस बल व कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जो सामाजिक दूरी एवं मास्क के अनुपालन की निगरानी कर रहें है. साथ ही साथ बाजार के बाहर लगे वाहनों को देख उपायुक्त ने वाहनों को सीधी कतार में लगवाने की बात कही. जिससे की वाहनों को खड़ा करने से आम-जन को समस्या न हो.