सिमडेगा: कोरोना के लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर काम कर रही है. ताकि कहीं भी कोई चूक की गुंजाइश ना रहे, सिमडेगा पहले की तरह कोरोना मुक्त बना रहे. उनकी माने तो पिछले 10 दिनों में लगभग 3000 लोगों का प्रवेश जिले में हुआ है, इसे देखते हुए उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरनवाल और पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंह ने जिले के कई क्वॉरेंटाइन वार्डों का औचक निरीक्षण किया.
ये भी पढ़ें- तबलीग ए जमात से 46 लोग लौटे हैं झारखंड, पुलिस-प्रशासन की उड़ी नींद
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि यहां के लोगों को सामुदायिक दूरी के तहत रखा जाए. इनकी जरूरत की चीजों को उपलब्ध कराने की पहल की जाए. केंद्रों पर लोगों को जागरूक करने के लिए बैनर-पोस्टर और जिला प्रशासन के अधिकारियों से संवाद स्थापित करने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष का संपर्क नंबर डिस्प्ले अनिवार्य रूप से कराएं. पंचायत से लेकर जिलास्तर तक कार्यों की मॉनिटरिंग अलग-अलग तरीकों से की जा रही है.