ETV Bharat / state

कोरोना से निपटने की जंग जारी, DC और SP ने किया क्वॉरेंटाइन वार्डों का औचक निरीक्षण

कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए प्रशासन दिन-रात लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसके अलावा लोगों को दी जानेवाली सुविधाओं की मॉनिटरिंग की जा रही है. इसी कड़ी में जिले के एसपी और डीसी ने क्वॉरेंटाइन वार्डों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कई दिशा-निर्देश भी दिए.

author img

By

Published : Mar 31, 2020, 11:25 PM IST

inspection, निरीक्षण
निरीक्षण करते आलाधिकारी

सिमडेगा: कोरोना के लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर काम कर रही है. ताकि कहीं भी कोई चूक की गुंजाइश ना रहे, सिमडेगा पहले की तरह कोरोना मुक्त बना रहे. उनकी माने तो पिछले 10 दिनों में लगभग 3000 लोगों का प्रवेश जिले में हुआ है, इसे देखते हुए उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरनवाल और पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंह ने जिले के कई क्वॉरेंटाइन वार्डों का औचक निरीक्षण किया.

देखें पूरी खबर
बता दें कि निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने शहर के बीरू कॉम्पलेक्स स्थित क्वॉरेंटाइन वार्ड और नवनिर्मित महिला कॉलेज में बने वार्ड का निरीक्षण किया. इस दौरान वार्ड में रखे गए लोगों से जिला प्रशासन की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली गई. लोगों ने जिला प्रशासन की ओर से मिल रही सुविधाओं पर संतुष्टि जाहिर की. उपायुक्त ने सभी से कहा कि किसी प्रकार की कोई समस्या है तो आप जिला नियंत्रण कक्ष के मोबाइल नंबर तथा डायल-100 के माध्यम से हम तक पहुंचाएं.
inspection, निरीक्षण
निरीक्षण करते आलाधिकारी

ये भी पढ़ें- तबलीग ए जमात से 46 लोग लौटे हैं झारखंड, पुलिस-प्रशासन की उड़ी नींद

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि यहां के लोगों को सामुदायिक दूरी के तहत रखा जाए. इनकी जरूरत की चीजों को उपलब्ध कराने की पहल की जाए. केंद्रों पर लोगों को जागरूक करने के लिए बैनर-पोस्टर और जिला प्रशासन के अधिकारियों से संवाद स्थापित करने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष का संपर्क नंबर डिस्प्ले अनिवार्य रूप से कराएं. पंचायत से लेकर जिलास्तर तक कार्यों की मॉनिटरिंग अलग-अलग तरीकों से की जा रही है.

सिमडेगा: कोरोना के लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर काम कर रही है. ताकि कहीं भी कोई चूक की गुंजाइश ना रहे, सिमडेगा पहले की तरह कोरोना मुक्त बना रहे. उनकी माने तो पिछले 10 दिनों में लगभग 3000 लोगों का प्रवेश जिले में हुआ है, इसे देखते हुए उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरनवाल और पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंह ने जिले के कई क्वॉरेंटाइन वार्डों का औचक निरीक्षण किया.

देखें पूरी खबर
बता दें कि निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने शहर के बीरू कॉम्पलेक्स स्थित क्वॉरेंटाइन वार्ड और नवनिर्मित महिला कॉलेज में बने वार्ड का निरीक्षण किया. इस दौरान वार्ड में रखे गए लोगों से जिला प्रशासन की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली गई. लोगों ने जिला प्रशासन की ओर से मिल रही सुविधाओं पर संतुष्टि जाहिर की. उपायुक्त ने सभी से कहा कि किसी प्रकार की कोई समस्या है तो आप जिला नियंत्रण कक्ष के मोबाइल नंबर तथा डायल-100 के माध्यम से हम तक पहुंचाएं.
inspection, निरीक्षण
निरीक्षण करते आलाधिकारी

ये भी पढ़ें- तबलीग ए जमात से 46 लोग लौटे हैं झारखंड, पुलिस-प्रशासन की उड़ी नींद

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि यहां के लोगों को सामुदायिक दूरी के तहत रखा जाए. इनकी जरूरत की चीजों को उपलब्ध कराने की पहल की जाए. केंद्रों पर लोगों को जागरूक करने के लिए बैनर-पोस्टर और जिला प्रशासन के अधिकारियों से संवाद स्थापित करने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष का संपर्क नंबर डिस्प्ले अनिवार्य रूप से कराएं. पंचायत से लेकर जिलास्तर तक कार्यों की मॉनिटरिंग अलग-अलग तरीकों से की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.